Uncategorized

सौ सयाने एक मत

निन्नानवे घड़े दूध में एक घड़ा पानी क्या जाना जाय? सौ सयाने एक मत।
कथा है कि एक बार अकबर बादशाह ने बीरबल से पूछा कि किस जाति के लोग सबसे अधिक चतुर होते हैं। बीरबल ने जवाब दिया ‘ग्वाले’। अकबर ने कहा – सिद्ध करो. बीरबल ने अपने कथन की सत्यता को सिद्ध करने के लिए आगरे के सब ग्वालों को बुलवाया और उनसे कहा कि एक बड़े हौज़ को रात में दूध से भरना है, इस के लिए हर ग्वाले को एक घड़ा दूध हौज में डालना है। हरेक ग्वाले ने अपने मन में सोचा कि सब लोग तो दूध डालेंगे ही, यदि वह उसमें एक घड़ा पानी डाल देगा तो किसी को पता नहीं चलेगा। यही समझकर सबने दूध की जगह पानी ही डाला और जब दूसरे दिन सुबह बादशाह और बीरबल हौज़ को देखने गए, तो उसे पानी से भरा पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *