ट्रकों की कहावतें और सफर का दर्शन शास्त्र

हिंदुस्तान की सड़कों पर  ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय करने में  6 घंटे लग जाते हैं.  ऊबड़ खाबड़ सड़कें,  बंद फाटक  और ट्रैफिक जाम जैसी  मुसीबतों को पार करके  जब आप मंजिल पर पहुंचते हैं  तो लगता है जैसे युद्ध करके आ रहे हैं.  इस सफर (more like suffer) की बोरियत को कम करने के लिए  हमारे जिंदा दिल दोस्त  ट्रक ड्राइवर  हमेशा हमारे साथ रहते हैं. आपका मनोरंजन करने के लिए ये ट्रकों के पीछे क्या क्या लिखते हैं  इसके कुछ नमूने पेश हैं. आम बोल चाल की भाषा में होने और बहुत से लोगों द्वारा प्रयोग किये जाने के कारण हम ने उन्हें कहावतों की श्रेणी में ही रखा है.  –

सबसे ज्यादा कहावतें  जलने वालों  और बुरी नजर वालों पर होती हैं.  इसके अलावा भी  इतनी तरह की शेरो शायरी  लिखी होती है कि हम सोच भी नहीं सकते.  (हिंदी कहावतों की वेबसाइट होने के कारण हम ने इंग्लिश में लिखे कमेंट्स इस सूची से अलग रखे हैं). जरा कुछ नमूने देखिए तो-

  • अच्छा तो हम चलते हैं
  • अच्छा दोस्त फिर मिलेंगे
  • अपनी औकात में रहो
  • अपनी झलक सबसे अलग
  • अपने देश से प्रेम करो
  • अपने मां बाप का कभी दिल मत दुखा
  • अपने ही जलते हैं
  • अपनी झलक सबसे अलग

  • अपनों से सावधान 
  • अभी अरमान बाकी है
  • अभी टाइगर जिन्दा है
  • अमानत किसी और की
  • अँधेरी रात होगी दरिया का किनारा होगा, स्टेरिंग हाथ में होगा मालिक का सहारा होगा
  • आंख मत मार, जगह मिलने पर पास दूंगी
  • आइशर हट टाटा आ रही है, हाजी अली ने बुलाया बम्बई जा रही है
  • आगे हनुमान जी बैठे हैं
  • आज मिले कल फिर मिलेंगे
  • आज है या कल , शराब पीकर मत चल

  • आप बड़े हम छोटे
  • आये दिन बहार के
  • आशा ही जीवन है
  • इंसान जन्म से नहीं कर्म से महान होता है
  • इंसान बनना है तो दारू पियो, दूध तो साले कुत्ते भी पीते हैं
  • इंसान ही दौलत है
  • इज्जत मुफ्त मिलेगी
  • इराक का पानी कम पी मेरी रानी
  • इश्क बिना सब सूना
  • ईराक का पानी, और कितना पिएगी रानी
  • इस नदी का दोनों तरफ किनारा है गम भुलाने के लिए दारू अब तेरा ही सहारा है 

  • उचित दूरी बहुत जरूरी
  • उधार लेकर खरीदी है किसी से जिक्र न कर, खूब कमा कर देगी, ज़रा सी फ़िक्र न कर.

  • एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा
  • एक दो तीन चार, लाल बत्ती करो न पार
  • एक फूल दो माली आज लोड कल खाली
  • एक बेवफा की तलाश है
  • ऐ बुलबुल शोर न कर आज गम की रात है, आएँगे तेरे शहर में बस दो चार दिन की बात है
  • ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को, घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को

  • ऐसा सिंगार मत करो जंगल का तापमान बदल जाएगा, जवान तो जवान है बुड्ढों का ईमान बदल जाएगा
  • कब आओगे पापा
  • कम बालक सुखी चालक
  • कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना यारों , मेरे पास भी किसी की यादें बेहिसाब होती जा रही है

  • कर भला हो भला
  • करोना से सावधान
  • कलयुग नहीं कर्मयुग है ये
  • कर्म ही पूजा है
  • किस किस को नजर में रखें, हम सबकी नजर में रहते हैं, जिंदगी ऐसी मिली है कि हर वक्त सफर में रहते हैं
  • किस में हिम्मत है जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को
  • कीचड़ में पैर दोगी तो धोना पड़ेगा, ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा

  • कुत्ता भी बिना वज़ह नहीं भौंकता, हॉर्न न बजाएं

  • कोई पूछे तो कह देना आई थी चली गई
  • क्या हुआ जो मैं ट्रक चलाता हूँ, अपनी मेहनत की कमाई खाता हूँ.
  • क्यों मरते हो बेबफा सनम के लिए, दो गज जमीन मिलेगी दफ़न के लिए, मरना है तो मरो मिट्टी और वतन के लिए, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए.

 

  • खुद बचो, औरों को बचाओ
  • खुदा सबको सलामत रखे
  • खून तो हमारा भी गर्म है, पर मां बाप की शर्म है

  • गति सीमा 40 किमी 80 रोड पर 90 मोड़ पर
  • गाड़ी का ईधन किसी महबूबा से कम नहीं, ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं. (बेतुकी शायरी)
  • गाड़ी चलाते वक़्त मत करो मस्ती क्योंकि जिन्दगी नहीं है इतनी सस्ती
  • गाड़ी नहीं मैं रानी हूँ, ड्राइवर मेरा आशिक है मैं उसकी दीवानी हूँ
  • गिरते हैं शहसवार ही मैदाने जंग में, वह तिफ़ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले
  • गुरु की फौज करेगी मौज
  • गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए
  • AG उधर से निकलो
  • गैस सिलेंडर ले जाने वाली ट्रक पर लिखा था – रसोई वाली
  • चक दे इंडिया
  • चक दे सारे गम
  • चमचागिरी न करो न कराओ
  • चमचों की फ्री सेवा में (जूते की तस्वीर)
  • चमचों से सावधान

  • चल रानी तेरा रब राखा
  • चलती है गाड़ी उड़ती है धूल, मिलेगी मंजिल खिलेंगे फूल
  • चलती है गाड़ी उड़ती है धूल जलते है दुश्मन खिलते है फूल
  • चांद के पार चलो
  • जगह मिलने पर पास दिया जायेगा
  • जब तकदीर चलती है तब दुनिया जलती है
  • जरा कम पी मेरी रानी, बहुत महंगा है ईराक का पानी

  • जलने वाले तेरी तीन दवाई, चप्पल जूता और पिटाई
  • जलो मगर दीपक की तरह
  • जलो मत बराबरी करो
  • जलो मत, बराबरी करो, एक और आ रही है.
  • जलो मत रीस करो
  • जलो मत, किस्तों में आई हूं (जल मत पगली, किस्तों में आई है)

  • जहाँ आला वहाँ साला, बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला

  • जागते रहो भागते रहो
  • जाने दे थोड़ी हवा आने दे
  • जिंदगी एक सफर है आराम से चलते रहोउतार-चढ़ाव आते रहेंगे  बस गियर बदलते रहो 
  • जिंदगी का मजा लेना हो तो दिल में अरमान कम रखिए, सफर का मजा लेना हो  तो साथ में सामान कम रखिए
  • जिंदगी को इतना सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है यारों, यहां से जिंदा बचकर कोई नहीं जाएगा
  • जिन्हें जल्दी थी वो चले गए
  • जिन्हें जल्दी थी वो चले गए, तुझे जल्दी है तू भी जा

  • जियो और जीने दो
  • जीता हूँ शान से, भोले तेरे नाम से
  • जैसी करनी वैसा फल
  • ज्यादा चलाओ, ज्यादा कमाओ
  • झूम बराबर झूम
  • टाइगर अभी जिन्दा है
  • ठीक से चलाओ कार हूँ, सरकार नहीं
  • डिपर मार हो जा पार
  • डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
  • ढाई लाख का लोन लेकर खेल ये खेला है, यारों नजर ना लगाना, ये गरीब का ठेला है.
  • तुमको न भूल पाएंगे
  • तू किसी और की जागीर है ऐ जाने गजल, लोग तूफान उठा देंगे मेरे साथ न चल
  • तू चल मैं आई
  • तूने ये फूल जो जुल्फों में लगा रखा है इक दिया है जो अंधेरों में जला रखा है
  • थोड़ी दूरी बनाए रखना हमारा लम्बा है सावधान

  • दम है तो पार कर, वरना बरदास्त कर

  • दादी मां का आशीर्वाद

  • थे ग्रेट हीरो सोनू सूद 
  • दारू सोडा, संसार जोडा

  • दिखाकर हुस्न का जलवा सितम आबाद कर डाला, हसीनों ने जिसे चाहा उसे बर्बाद कर डाला
  • दिल के जख्म आसुओं में धोए हैं, हम उन राहों से गुजरे जहां पत्थर भी रोए हैं
  • दिल दिया था हीरा समझ के, काट दिया तूने खीरा समझ के

  • दिल्ली से चेसिस आई, मसौदी में श्रृंगार हुआ, खलासी ने आँख मारी, ड्राईवर से प्यार हुआ
  • दुनिया मतलब की
  • दुल्हन हो तो ऐसी जो पति के मन भाए, पति हो तो ऐसा जो पीने के बाद घर न आए
  • दुश्मनों के दिल की धड़कन

  • देख छमिया तेरा साजन जा रहा है
  • देख सहेली तेरा साजन जा रहा है

  • देखो मगर छेड़ो नहीं
  • देखो मगर प्यार से

  • देता है रब जलते हैं सब
  • देने वाला भगवान , जलने वाला इन्सान
  • देने वाला भगवान, जलने वाला शैतान
  • देश की सुरक्षा सैनिक के हाथ, ट्रक की सुरक्षा चालक के हाथ
  • दोस्ती पक्की खर्चा अपना अपना
  • दौड़ाओ चाहे जितना सितारों से मिला दूंगी, निगाह अगर बची तो खाक में मिला दूंगी
  • 72 के फूल 86 की माला, जलने वाले तेरा मुंह काला
  • धीरे गाड़ी चलाने वाला भी मर्द होता है, यकीन मानिये जब हड्डियाँ टूटती हैं तो दर्द होता है.
  • धीरे चल प्यारे, जिंदगी अनमोल है
  • धीरे चलिए बच्चे आपकी प्रतीक्षा में हैं
  • धीरे चलोगे तो घर बार मिलेगा, तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेगा
  • धीरे चल ओ तेज कार चलाने वाले बहुत दूर चले गए जल्दी में रहने वाले 

  • धीरे चलोगे तो बार बार मिलेंगे तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे

  • ध्वनि करो, शोर नहीं
  • न किसी की नजर बुरी न किसी का मुंह काला, हर किसी का भला चाहे 25 84 वाला
  • न किसी के हाथ पैर तोड़ें न अपने तुड़वाए, कृपया गाड़ी धीरे धीरे और लिमिट में चलाएं
  • न कोई नजर बुरी होती है, न कोई मुंह काला होता है, सब कुछ करने वाला तो भाई ऊपर वाला होता है.
  • न तुम जीते न हम हारे
  • नज़र लगा, जूते खा
  • नसीब अपना अपना
  • ना खाने को रोटी, ना रहने को मकान, फिर भी मेरा भारत महान
  • नाना नानी की दुआएं
  • नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है, कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है.
  • नींद चुराती है होश उड़ाती है , फलनवा की बेटी सपनवा में आती है 

  • पकड़ेगा एंटी रोमियो वाला, ऐसी जगह मारेगा डंडा, सब भूल जाओगे दिल-विल, पियार-वियार का फंडा.
  • पंगा लेना गोली की रफ्तार से, कभी न टकराना राजपूत की तलवार से
  • पढ़ो आगे बढ़ो
  • पराई अमानत देख के हैरान ना हो, खुदा तुझे भी देगा परेशान ना हो
  • परिवर्तन ही संसार का नियम है
  • पलट कर देख ले जालिम तमन्ना हम भी रखते है, अगर तुम 70 पर चलते हो तो 80 पर हम भी चलते है.
  • पहले जय शंकर बोलो फिर दरवाजा खोलो
  • पहले थे दीवाने, अब लगे हैं कमाने
  • पहाड़ पर जाने वाले एक मिनी ट्रक पर लिखा था – मस्त पहाड़ी relax यार
  • पाक मेरा दिल है कुरान की तरह, वह मुझ पर छा गई आसमान की तरह
  • पापा गाड़ी धीरे चलाना, वापस घर चाहे देर से आना
  • पापा जल्दी आ जाना
  • पीछा करना बेकार है
  • पूजा के फूल प्यार की माला, जलने वाले तेरा मुंह काला
  • पेट के लिए रोटी, भविष्य के लिए मोदी.
  • परिवार की लाडली

  • प्यार करो मगर दूर से
  • प्यार झुकता नहीं, मंगला गौरी कभी रुकता नहीं
  • प्यार बांटते चलो
  • प्रभु यीशु का सहारा
  • फूल है गुलाब का चमेली का मत समझाना , आशिक़ हूँ आपका सहेली का मत समझाना 

  • फानूस बन के जिस की हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे

  • बच्चे पैदा करना बच्चों का खेल नहीं
  • बच्चे शेर का पीछा नहीं करते

  • बजती है खटखट जूती बाटा दी, चलती है फट फट गड्डी टाटा दी
  • बजा हौरन निकल फौरन
  • बस एक शौक बाकी है
  • बाबा का आशीर्वाद
  • बाबूजी में आ गई
  • बाबूजी में आ गई, सारा डीजल खा गई
  • बाबूजी मैं चली मेरा इंतजार करना, वापस आऊं तो माल तैयार रखना
  • बाबू भैया अस्पताल पहुँच जाओगे
  • बार-बार हार्न बजाकर परेशान न होना, साइड आपको मिलेगी हैरान न होना
  • बड़े होकर Feminist  बनूँगा

  • बेखुदी की जिन्दगी हम जिया नहीं करते , जाम हाथ से छीन कर हम पिया नहीं करते , तुम को आगे निकलना है तो निकल जाओ, पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते

  • बेटे को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं, बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइल नहीं.
  • बुजुर्गों की दुआएं
  • बुरी नजर वाला ड्राइवर का साला
  • बुरी नजर वाले ऑपरेशन करा ले
  • बुरी नज़र वाले कमा के खा ले
  • बुरी नजर वाले की सेवा में – (आगे जूते की तस्वीर बनी होती है)
  • बुरी नजर वाले तू जहर खा ले

  • बुरी नज़र वाले तू भी कमा
  • बुरी नज़र वाले तू सौ साल जिए, तेरे बच्चे दारु पी पी के मरें

 

  • बुरी नजर वाले तेरा खुदा हाफिज
  • बुरी नजर वाले तेरा भी भला
  • बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

  • बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जिएं, बड़ा होके तेरा खून पिएं

 

  • बुरी नजर बुरा अंजाम
  • बुरी नजर वाले नसबंदी करा ले

  • बुरी नजर वाले सब मेरे साले 
  • बुरी नज़र वाले, हट साले
  • बुरी सोहबत से तन्हाई अच्छी
  • बुलाती है पर जाने का नहीं
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
  • बॉयफ्रेंड के साथ बैठ कर भैया कहना मना है

  • भगवान् बचाए तीनों से, डाक्टर पुलिस हसीनों से
  • भर के चली अनारकली

  • भरोसा रख मुझ पे चांदनी रात है, आऊंगा तेरे शहर में बस दो चार दिन की बात है
  • भाई साहब मैं जरा लंबी हूँ मैं तो यूं ही चलूंगी
  • भाग बसंती इज्जत का सवाल
  • भूत-प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है, मनुष्य के जीवन में ऐसा कुछ नहीं होता है

  • भोले की फौज करेगी मौज
  • भोले शंकर भूल न जाना  गड्डी छोड़ के दूर न जाना 
  • मां का आशीर्वाद
  • मां मेरी दुनिया तेरे आंचल में
  • मां हज्जन की दुआएं.
  • मायूस न होना मेरा दिल तोड़ कर, मैं खुद ही जा रहा हूं तेरा शहर छोड़ कर
  • माल बिना चैन कहाँ रे
  • मालिक की गाड़ी ड्राइवर का पसीना, रोड पर निकली बनके हसीना

  • मालिक की जिन्दगी ब्रेड और केक पर, ड्राईवर की जिन्दगी स्टरिंग और ब्रेक पर

  • मालिक महान है बच्चों से परेशान है
  • मालिक महान है चमचों से परेशान है, कोरोना से बचने का टिका ही समाधान है 

  • मालिक हो कैसा हिसाब मांगे ना पैसा गौड़ साहब जैसा, ड्राइवर हो तो कैसा हिसाब दे न पैसा बंता सिंह जैसा.
  • मास्क जरूर पहनें
  • मित्रा नू शौक हथियारां दा
  • मिले न फूल तो कांटों से दोस्ती कर ली
  • मिलेगा वही जो नसीब में होगा
  • मिलो न हमसे ज्यादा, प्यार हो न जाए
  • मियां वो ट्रक बहुत शिद्दत से हमने इसलिए देखा , हमारे शह्र की मिट्टी को छू कर वापस आ रहा था 

  • मुकद्दर किसी की जागीर नहीं
  • मुझे अपने ट्रक से प्यार है इसके बिना जीना ही बेकार है
  • मुझे पीकर मत चला उम्र भर साथ दूंगी, पीकर चलाएगा तो खाक में मिला दूंगी
  • मुस्कुराते रहो
  • मेरी चलती है तो आप की क्यों जलती है
  • मेरी नाक की नथ में है फूल चमेली का, भर के मुर्गा जब चलूँ तो नखरा देख अकेली का (मुर्गे ले जाने वाली जाली वाली मिनी ट्रक पर)
  • मेरी छोड़ अपनी सोच
  • मेहनत मेरी रहमत तेरी 
  • मेहर मालिक की
  • मैं अपनी लाइन में चल रहा हूँ
  • मैं खूबसूरत हूँ मुझे नज़र न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी पी कर मत चलाना
  • मैं खूबसूरत हूँ मुझे नज़र न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी वैक्सीन जरूर लगवाना 

  • मैं तो यूं ही चलूंगी
  • मैं भर के चली जाऊंगी तुम देखते रहियो
  • मैं मालिक की लाडली हूँ, मुझे नज़र न लगाओ
  • मैं सज के चली ससुराल
  • मोहब्बत एक धोखा है
  • मौत कभी रिश्वत नहीं लेती
  • यह गाड़ी नहीं मोहब्बत का फूल है उतना दौड़ाओ जितना उसूल है
  • यही बीवी यही मां है यही गाड़ी वतन मेरा, टायर में दफन होंगे ट्यूब है कफन मेरा
  • या खुदा मेरे दुश्मनों को महफूज़ रखना, वरना मेरे मरने की दुआ कौन करेगा
  • या तो न्यूही चालेगी
  • यारों की यारी ले बैठी
  • ये जो पब्लिक है ये सब जानती है
  • ये दुनिया बड़ी जालिम है हर राज छिपाना पड़ता है , दिल में कितने भी गम हो महफ़िल में मुस्कराना पड़ता है 

  • ये नीम का पेड़ चन्दन से कम नहीं, हमारा लखनऊ लन्दन से कम नहीं

 

  • रांग साइड ओवरटेक करने से यमराज प्रसन्न होते हैं

 

  • रात की रानी दिन का राजा मिलना हो तो वेलकम आजा
  • रात होगी, अँधेरा होगा और नदी का किनारा होगा, हाथ में स्टियरिंग होगा, बस मां का सहारा होगा.
  • राधे राधे बोल चाहे जहां डोल
  • रानी बना के रखना, राजा बना दूंगी
  • रामयुग में दूध मिला कृष्ण युग में घी, इस युग में दारु मिली खूब दबा कर पी

  • रीस अच्छी हौंस बुरी
  • रो मत पगली प्यार हो जाएगा
  • रो मत पगली फिर आऊंगा
  • रोड का धर्मेंदर चौराहे का सिपाही, तड़पकर हेमा मालिनी बोली 3520 क्यों न आई
  • लक्ष्य तक पहुंचे बिना पथ में पथिक विश्राम कैसा
  • लटक मत टपक जाएगा
  • लटक मत पटक दूंगी

  • लाख चुरा लो मोती कफन में जेब नहीं होती
  • लाख जुदाई हो जाए, मोहब्बत कम नहीं होगी
  • लाल बत्ती करो न पार
  • लिखा परदेश किस्मत में वतन को याद क्या करता, जहां बेदर्द हाकिम हो वहां फरियाद क्या करता
  • लोग गैरों की बात करते हैं हमने अपनों को आजमाया है, लोग कांटो से बच के चलते हैं हमने फूलों से जख्म खाया है
  • वक्त की हर शै गुलाम
  • वह जाने किस हाल में होगी
  • वाहन चलाते समय सौन्दर्य दर्शन न करें, वरना देव दर्शन हो सकते हैं

  • विश्वास वहम है, सच्चाई झूठ है

  • वो कौन थी जो मुस्कुरा कर चली गई
  • वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या यदि पथ में बिखरे शूल न हों, नाविक की धैर्य कुशलता क्या यदि धाराएं प्रतिकूल न हों (इसको पढ़ कर तो आप बहुत impress हो गए होंगे).
  • शमा ढल गई लाली छा गई, देखो बीरबल सेठ तुम्हारी गड्डी आ गई
  • शराबी के 2 ठिकाने, ठेके पर जावे या थाने
  • शहीदों को प्रणाम
  • शुगर है इसलिए चीनी से परहेज है जो शिक्षित है उनके लिए दुल्हन ही दहेज़ है
  • शौक अभी बाकी है
  • शौक नहीं मैडम मज़बूरी है, 1081 चलाना जरूरी है
  • संघर्ष ही जीवन है
  • संतोषी सदा सुखी
  • सटा मत पीछे हटा
  • सड़क पर की नादानी जन जीवन की हानी
  • सफर से लौट जाना चाहता है , परिंदा आशियाना चाहता है
    कोई स्कूल की घंटी बजा दे , ये बच्चा मुस्कराना चाहता है 

  • सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
  • सतगुरु तेरी ओट
  • सबका मालिक एक
  • समय बड़ा बलवान
  • समय से पहले भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता

  • सहेली की तलाश
  • सावधान! आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है

  • सावधानी हटी खबर छपी
  • सावधानी हटी सब्जी पूड़ी बंटी

  • सुहाना है मौसम दिल है दीवाना, गर्लफ्रेंड के साथ यूपी में न आना
  • सूरज निकला और लाली छा गई, हेलो बाबू जी 25 84 घर आ गई
  • सोच कर सोचो साथ क्या जाएगा
  • सोचो साथ क्या जाएगा
  • सोना भरो या माटी, तोप चले या लाठी, जाना शहर गोहाटी
  • सीख ले ड्रॉइवरी फूटे तेरे करम , खाना मिलेगा कभी कभी सोना अगले जनम 

  • सोनिया गांधी तेरा मुंह काला

 

  • सौ में से नब्बे बेईमान, फिर भी मेरा भारत महान
  • हंस मत पगली प्यार हो जाएगा

  • हट जा ताऊ पाछे से
  • हट पीछे मैं रोड की रानी हूँ
  • हट पीछे मित्तरां दी मुछां दा सवाल है 

  • हलके से इशारे की जरुरत होगी , दिल की किश्ती को किनारे की जरुरत होगी
    हम हर उस मोड़ पर मिलेंगे जहाँ आपका सहारे की जरुरत होगी 

  • हम तो दरिया है समन्दर में जायेंगे, चमचों का क्या होगा वो कहाँ जायेंगे.
  • हम सब का एक ही नारा, प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा
  • हम हैं राही प्यार के
  • हम भी कभी रहीस थे , दिल की दुनिआ लुटा बैठे, हालत कुछ ऐसे बिगड़े हम ऑटो चला बैठे

  • हमारी चलती है तो आप की क्यों जलती है
  • हमारी चलती है, लोगों की जलती है
  • हमारी याद आएगी
  • हमें जमाने से क्या लेना, हमारी गाड़ी ही हमारा वतन होगा, दम तोड़ देंगे स्टियरिंग पर, तिरपाल ही हमारा कफन होगा.
  • हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था
  • हमें तो ट्रांसपोर्टरों ने लूटा व्यापारियों में कहां दम था, मेरी गाड़ी वहां भेजी जहां भाड़ा कम था
  • हमें तो डिजेल ने लूटा, टायरों में कहां दम था, मेरी गाड़ी वहां भेजी जहां भाड़ा कम था

  • हमेशा बचाएं समय पैसा ईमान

 

  • हर खुशी हो वहां तू जहां भी रहे
  • हाय दिल ले गई
  • हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा
  • हिम्मत है तो पार कर वरना इंतजार कर
  • हिम्मत है तो पास कर वरना बर्दाश्त कर
  • हॉर्न धीरे बजाओ मेरा देश सो रहा है 

हिंदी की इन सब कहावतों को लिखने के बाद हिन्दुस्तानी इंग्लिश में लिखी गई मज़ेदार लाइनों का उल्लेख  न करना अपने ट्रक वाले भाइयों के साथ अन्याय होगा, इसलिए वह भी लिख दे रहे हैं.

    • 13 मेरा 7
    • AAP पार्टी की स्पीड से न चलें, वरना आपको उठाने वाले भी चार आदमी ही रहेंगे
    • Always speak the Truth
    • Believe a Snake But Not a Girl

    • Better to loose one minute in life then loosing life in one minute
    • Don’t follow me, I am Sunami
    • Don’t fast
    • Don’t Race
    • Don’t Trust Girls

    • Forget me not
    • GO और Gने 2
    • GOD is ONE
    • I couldn’t afford a Wolkswagon, thus Auto

    • I hate love
    • I Miss, My Miss

  • India is Great
  • If wanna suicide overtake me 

  • In Trust We God

  • Life is Drama, Man is Actor

  • jab bhi teri yaad ayegi, tu behisab gali khayegi 

  • Nobody remains virgin, life fucks everyone (ऑटो वाले भी कमाल हैं)

  • No FIR no arrest, Decision on the spot
  • No girl friend, no tension

  • No Love No Kiss, Only for Marriage
  • No life without wife 

  • No smoking, No kissing

  • O.K. TATA फिर मिलेंगे
  • Papa said Do Ashiqi but don’t tell.
  • Tere Figar par sabki najar 

  • Tempo pe chahe tum baitho ya munna, kiraya same hoga 

  • Take poison but don’t believe on girls

  • Two children one wife, drive slowly long life

  • Use Diaper at Nite

  • Wait 4 side
  • Welcome in your lover’s nest (ऑटो वाले भी कम नहीं हैं)

  • Ye dil maange more
  • मोहब्बत एक धोखा है Don’t mind
  • कुत्ता भी बिना वज़ह नहीं भौंकता, do not honk.

इसके अतिरिक्त प्यार से ट्रकों के नाम भी रखे जाते हैं या कुछ और भी शब्द लिखे जाते हैं उनका भी आनन्द लीजिये.

  • कुआंरा स्टाफ़
  • खूबसूरत परी
  • ख्वाजा की दीवानी
  • गाँव की रंगीली
  • घर कब आओगे
  • घूर मत
  • चंबल का शेर
  • चमेली अकेली
  • चल झुट्टी
  • चाहत
  • जय श्री राम
  • जहाज का बच्चा
  • जहाज का बच्चा
  • दिल की धड़कन

  • दिल चाहता है
  • दिल है तुम्हारा
  • दुश्मनों के दिल की धड़कन
  • नमस्ते G
  • नादां की दोस्ती
  • निगाहे करम
  • पगली
  • पढ़ने वाला पागल है

 

  • पहाडों की नागिन

  • पापा जी की लाडली
  • पापा जी की लाडली
  • प्यार का बछड़ा
  • प्यार का बछड़ा
  • प्रीतम आते
  • फिर मिलेंगे
  • बंजारन
  • ब्रज की गोपिका
  • ब्रज सुंदरी
  • बाबा भूतनाथ
  • बाबा भूतनाथ
  • बोल बम
  • भर के चली अनारकली
  • भाग बसंती
  • महबूब
  • मां का आशीर्वाद
  • मासूम शेरनी
  • मुस्कुराते रहो
  • मैं तो चली पंडित G
  • मोरनी
  • ये दिल मांगे मोर

  • राजलक्ष्मी
  • वफा की तलाश
  • शोर करो
  • सब्जी मेल
  • सब्जी के सनम

  • सुहाना सफर

गलत साइड से ओवरटेक करने वालों को  नसीहत देने के लिए  अक्सर ट्रकों के पीछे कुछ इस तरह लिखा होता है –

SUICIDE SIDE                                     PASSING SIDE    मतलब अगर आप  बाईं ओर से ओवरटेक कर रहे हैं तो जान का खतरा मोल ले रहे हैं.

एक ट्रक के पीछे  कुछ ऐसा लिखा था –  “बुरी नजर हॉर्न वाले तेरा प्लीज मुंह काला”.  काफी देर बाद समझ में आया  कि उस पर ‘हॉर्न प्लीज’ पहले से लिखा होगा और ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’  यह बाद में छोटे फॉन्ट में लिख कर एडजस्ट किया गया होगा.

एक मिनी ट्रक के पीछे लिखा था  – बड़ा होकर ट्रक बनूंगा.

ऐसानहीं है कि ट्रकों पर हमेशा मज़ाक की हलकी बातें ही लिखी होती हैं. कभी-कभी एक छोटीसी लाइन में जीवन का गूढ़ दर्शन छुपा होता है. जैसे एक ट्रक के पीछे लिखा था – जिन्हें जल्दी थी वे चले गए. बहुत सेट्रकों के पीछे लिखा होता है – जलो नहीं रीस करो.
एक बार आगे जा रहे एक ट्रक के पीछे बहुत छोटा सा कुछ लिखा हुआ था. हमने ड्राइवर से कहा जरा गाड़ी पास में लगाओ. पास जाकर पढ़ा, उस पर लिखा था – घुसता ही चला आ रहा है. ऐसे ही एक ट्रक के पीछे कुछ लिखा था जो दूर से बड़ा अजीब सा लग रहा था. पास जाकर समझ में आया लिखा था – हाय राम इतना लंबासफर.
एक बहुतलंबा कैरियर वाहन बहुत धीरेधीरे चल रहा था. उसेओवरटेक करने की कोशिश की. साइड मेंलिखा था – भाई साहब मैं जरा लंबी हूं मैं तो ऐसे ही चलूंगी.
एक ट्रक के पीछे लिखा था ‘मेरा परदेसी ना आया’. उसके आगे एक उदास बैठी महिला की तस्वीर बनी थी. हम सोचने पर मजबूर हो गए कि ट्रक ड्राइवर्स और उनके परिवार वालों की जिंदगी कितनी कठिन है.
कभी कभी मोटर साइकिल वाले ट्रक वालों को भी मात कर देते हैं. उदाहरण देखिये –