Uncategorized
बीरबल लाओ ऐसा नर, पीर बाबर्ची भिश्ती खर
एक बार अकबर ने बीरबल से ऐसा कोई आदमी लाने को कहा जो सारे काम कर सकता हो – पीर भी बन जाए अर्थात धर्म का ज्ञान भी दे सके, बाबर्ची का काम कर ले अर्थात खाना भी पका ले, भिश्ती का काम भी कर ले अर्थात पानी भी भर लाए और बोझ भी ढो ले. तो बीरबल ने उनके सामने एक ब्राह्मण को ले जा कर खड़ा कर दिया. वास्तव में मुगल काल में ब्राह्मणों की दशा बड़ी खराब थी. जीविका चलाने के लिए उन्हें छोटे से छोटे काम करने पड़ते थे.