जिस कार्य के विषय में कोई जानकारी न हो उसे नहीं करना चाहिए. एक बंदर एक बार एक लकड़ी के लट्ठे पर चढ़ गया जिसे आधा चीर कर एक लकड़ी की कील उस की दो फाड़ में फंसा दी गई थी. बंदर ने कौतूहलवश वह लकड़ी की कील खींच कर बाहर निकाल दी. बंदर के अंडकोष लकड़ी की दरार के बीच लटक रहे थे. उनके दबने से बंदर वहीं तड़प कर मर गया.
आनक धंधा आन करे, आंड दबे से बांदर मरे
21
Jun