क्या एक मुसीबत कम थी जो अब दूसरी भी गले पड़ गई. किसी व्यक्ति ने एक जादूगर से तीन मंत्र सीखे. एक से मृत को जीवित किया जा सकता था, दूसरे से उसके मन का हाल जाना जा सकता था और तीसरे से उसे फिर मृतक बनाया जा सकता था. इन मंत्रों की परीक्षा के लिए एक दिन उसने एक मुर्दे को जीवित किया और उसका सब हाल जान लिया. किंतु उसे फिर मृतक बनाने का मंत्र वह भूल गया. नतीजा यह हुआ कि उस मुर्दे का प्रेत उसके पीछे लग गया. इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने मरे हुए गुरु (उस जादूगर) को मंत्र द्वारा जीवित किया, पर दुर्भाग्यवश वह इस बार दूसरा मंत्र भूल गया और जीवित को फिर मृतक बनाने का मंत्र नहीं जान सका. इस प्रकार एक के स्थान पर अब दो प्रेत उसके साथ लग गए.
एक न शुद दो शुद
21
Jun