एक आदमी इस बात से बहुत परेशान था कि उस की शादी नहीं हो पा रही थी. एक बार पड़ोस की मुर्गी उस के घर में घुस गई. किसी ने आवाज़ दे कर उस से कहा कि तेरे घर में मुर्गी घुस गई है, जल्दी निकाल दे. वह बड़े इत्मीनान से बोला, कोई बात नहीं, अच्छा शगुन है, घर में कोई जनाना पैर तो पड़ा.
घर में जनाना पैर तो पड़ा
19
Jun