Uncategorized
जुलाहा क्या जाने जौ की कटाई
किसी जुलाहे पर महाजन का कर्ज था. महाजन ने उस से खेत में काम कराकर पैसा वसूलना चाहा. जुलाहे ने खेत काटने का जिम्मा ले तो लिया मगर जब वह जौ काटने गया तो जौ काटने के बजाय जौ की झुकी हुई बालों को इस प्रकार सुलझाने लगा जैसे कोई सूत को सुलझाता है. तात्पर्य है कि जिसका जो काम है वह उसी को ठीक से कर सकता है.