Uncategorized
पहले आप पहले आप में गाड़ी छूटी (तकल्लुफ़ में है तकलीफ़ सरासर)
दो शरीफ़ आदमी रेल का सफर करने के लिए स्टेशन पर पहुंचे और टिकट कटा लिए. रेल भी प्लेटफार्म पर आ पहुंची. एक ने दूसरे के प्रति शिष्टाचार दिखाने के लिए कहा – हज़रत सवार होइए. दूसरे ने कहा – नहीं, क़िबला पहले आप. पहले ने कहा – नहीं, नहीं, पहले आप बैठिए, तब मैं बैठूंगा. तब तक रेल छूट गई.