Uncategorized

समझने वाले की मौत है

एक बार अकबर बादशाह के दरबार में किसी अच्छे गवैये का गाना हो रहा था. उसे सुनकर सब अपना सिर हिला रहे थे. बादशाह ने अंचभे में आकर बीरबल से पूछा, क्यों ये सब लोग गाना समझते हैं क्या? बीरबल ने उत्तर दिया, इसका पता मैं अभी लगाए देता हूं. उन्होंने दरबारियों को संबोधित करके कहा कि आप लोगों का जहांपनाह के सामने इस तरह सिर हिलाना अच्छा नहीं मालूम देता. अब अगर कोई ऐसी गुस्ताखी करेगा, तो उसका सिर कलम कर दिया जाएगा. इस पर सब संभलकर बैठ गए, और गाना चलता रहा. थोड़ी देर में एक बूढ़े दरबारी के मुंह से निकल पड़ा, हे भगवान समझदार की मौत है. बीरबल ने पूछा, क्यों भाई, क्या बात है? तब उस दरबारी ने जवाब दिया, क्या बताऊं, गाना सुनकर मैं सिर हिलाए बिना नहीं रह सकता और आपने उसके लिए मना कर दिया. तब बीरबल ने बादशाह से कहा कि जहांपनाह यही एक साहब हैं जो गाना समझते हैं. बाकी तो सब यों ही सिर हिला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *