किसी ग्रादमी का ऊँट खो गया तो उसने घोषणा कर दी कि यदि उसका ऊँट मिल जाए तो वह उसे ढूंढ कर लाने वाले को दो टके में बेच देगा। जिस आदमी को ऊँट मिला, वह इस आशा से उसे उसके पास लाया कि वह ऊँट के मालिक से उसे दो पैसे में खरीद लेगा। लेकिन ऊँट के मालिक ने एक युक्ति निकाल ली। उसने ऊँट के गले में एक बिल्ली बांध दी और कहा कि यह बिल्ली भी खरीदनी होगी। ऊँट की कीमत तो मुताबिक दो टके ही रखी, लेकिन बिल्ली की कीमत ऊंट की कीमत से भी अधिक बतलाई। जाहिर सी बात है कि ऊँट किसी ने नहीं खरीदा और ऊँट वाले की चालाकी के कारण उसका ऊँट बिना कुछ खर्च किये उसे वापस मिल गया।
ऊंट के गले में बिल्ली
09
May