Uncategorized

औसर चूकी डोमनी, गावे ताल बेताल

डोमनियां डोम जाति की स्त्रियां होती हैं, जो शादी-ब्याह में लोगों के घर जाकर गाती-बजाती हैं और उसके लिए इनाम पाती हैं. अगर डोमनी मौके पर न पहुँच कर देर से पहुँचती है तो उसे इनाम नहीं मिलता. वह वहाँ इनाम लेने की जिद करती है और अंट शंट व बेसुरा गाने लगती है. कोई अच्छा मौका हाथ से निकल जाने पर जब आदमी का दिमाग सही न रहे और वह अंड बंड काम करने लगे तब यह कहावत कही जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *