Uncategorized
तुम तो मुझे छेड़ोगे
झूठमूठ का नख़रा करना. एक ज्यादा नाज नखरे करने वाली स्त्री अपने सिर पर एक खाली घड़ा रखे जा रही थी. रास्ते में एक पुरुष मिला जो अपने दोनों हाथों में दो कबूतर लिए आ रहा था. स्त्री ने उसे देखते ही कहा – देखो जी, मुझे छेड़ना नहीं. पुरुष ने कहा – मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. और मैं यह कैसे कर सकता हूं, मेरे हाथों में तो कबूतर हैं. स्त्री ने जवाब दिया- मैं सब जानती हूँ. उन्हें तुम मेरे घड़े में रख दोगे और फिर मुझे छेड़ोगे.