एक लड़का कमाने लिए परदेस जाने लगा तो उसकी माँ ने उससे कहा कि अकेले जाना ठीक नहीं। एक की अपेक्षा दो अच्छे होते हैं। लेकिन और कोई उसके साथ जाने वाला नहीं था, अतः उसकी मां ने एक नेवले को उसकी पिटारी में रख दिया। रास्ते में लड़का एक वृक्ष के नीचे सोया तो एक सांप ने बांबी से निकल कर उसे डसना चाहा। लेकिन नेवले ने सांप के साथ युद्ध कर के उस को मार डाला और इस प्रकार ‘एक से दो भला’ वाली कहावत चरितार्थ हो गई।
एक से दो भले
09
May