भोजपुरी क्षेत्र के लोग दूसरे की भी वस्तु को अपना कहकर जबरदस्ती उससे छीन लेते है. वे किसी व्यक्ति से उसकी वस्तु के विषय में पूछते हैं कि वह किसकी है. यदि वह व्यक्ति कहता है कि उक्त वस्तु मेरी है, तो वे उसे जबरदस्ती छीन लेते है और यदि वह यह जवाब देता है कि आपकी है, तो भी वे उससे यह कहकर ले लेते हैं कि जब मेरी है, तब मुझे दे दो.
तसलवा तोर कि मोर(तसला तेरा है या मेरा)
20
Jun