सास और बहू पास पास लेटी थीं. सास ने बहू से कहा – जरा देख बाहर वर्षा तो नहीं हो रही. बहू ने कहा – माँ जी अभी बिल्ली आई थी उसकी पूंछ गीली थी इसका मतलब वर्षा हो रही है. थोड़ी देर बाद सास ने फिर कहा – बहू जरा दीपक बुझा दे, बहू ने कहा – माँ जी आँखें बंद कर लो अंधेरा हो जाएगा. सास ने कहा – अच्छा जरा किवाड़ तो बंद कर दे. बहू बोली – दो काम मैंने कर दिए अब एक कम तो आप भी कर लो.
आई थी बिल्ली, पूँछ थी गीली
13
May