किसी तेली के बैल ने एक काज़ी के बैल को मार डाला. इस पर काज़ी ने तेली से कहा कि तुम ने अपने बैल को खिला-पिलाकर मुसंड बनाया जिससे मेरा बैल मारा गया. अब तुम्हें मेरा बैल और जुर्माना दोनों देना होगा. बाद में जब काज़ी को पता चला कि उसके ही बैल ने तेली के बैल को मार डाला है, तो उसने यह कहकर मामले को खत्म कर दिया कि जानवर ही तो था वह बेचारा क्या जाने. न्याय व्यवस्था में आदिकाल से व्याप्त भ्रष्टाचार पर व्यंग्य. लाल किताब से अर्थ संविधान की किताब से है.
लाल किताब उठ बोली यों, तेली बैल लड़ाया क्यों, खिला खिला कर किया मुसंड, बैल का बैल और दंड का दंड
21
Jun