पायन – पैरों में. पनहीं – जूता. जिनके पांव में जूता नहीं उसे भगवान हाथी देते हैं और जिसे विष देने को कहा जाता है, उस से लड़की का विवाह करवा देते हैं. एक सेठ के पास एक भिखारी नित्य भीख मांगने आया करता था. तंग आकर एक दिन सेठ ने आढ़तियों को लिख दिया कि इसे विष दे दो. आढ़तिये की बेटी का नाम विषया था. वह समझा कि सेठ जी ने विषया को देने के लिए लिखा है. उसने बड़े प्रेम से अपनी पुत्री का विवाह भिखारी के साथ करके उसे हाथी पर चढ़ाकर विदा कर दिया.
जिन पायन पनही नहीं, उन्हें देत गजराज, विष देते विषया मिले, साहब गरीब नवाज
20
Jun