Uncategorized
आधी छोड़ सारी को धावे, आधी मिले न सारी पावे (आधी छोड़ एक नै धावै, बाकी आधी मुंह से जावै)
एक कुत्ते को कहीं से आधी रोटी मिल गई. वह उसे मुँह में दबा कर नदी के किनारे किनारे जा रहा था कि उसे पानी में अपनी परछाईं दिखी. वह समझा कि यह कोई दूसरा कुत्ता आधी रोटी ले कर जा रहा है. उस ने सोचा कि इस की आधी रोटी भी छीन लूँ तो मेरे पास पूरी रोटी हो जाएगी. वह उस के ऊपर गुर्रा कर रोटी छीनने को झपटा तो मुँह की आधी रोटी भी पानी में गिर कर बह गई.