एक बार एक काजी की अदालत में एक मुकदमा पहुँचा. मुकदमा लड़ने वालों में से एक ने काजी के घर पाँच सेर बढ़िया मिठाई भेज दी. दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने काजी के जूते के नीचे एक सोने की मोहर रख दी. काजी ने दूसरे व्यक्ति के पक्ष में फैसला सुना दिया. पहले व्यक्ति ने जब काजी को अपनी मिठाई की याद दिलाई तो काजी ने जवाब दिया – जीभ की सी कहूँ या तलवे की सी.
जीभ की सी कहूँ या तलवे की सी
29
Dec