Uncategorized
जब किस्मत मारे जोर, तब खेत निराएं चोर
एक गरीब किसान अपने खेत की निराई के लिए परेशान था. अकेले वह पूरा खेत निरा नहीं सकता था और मजदूर बहुत महंगे थे. तभी कुछ चोर, सिपाहियों से बचते हुए उसके खेत में आ छिपे. किसान ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए किसान से कहा कि हम आप का खेत निरा देते हैं, आप सिपाहियों से कह देना कि हम मजदूर हैं. इस तरह किसान का काम मुफ्त में हो गया.