एक आदमी मेहमानी में किसी गाँव में गया. वहां गाँव के बाहर कुछ महिलाएं कपास के खेत में कपास बीन रही थीं. उन में से एक महिला को वह पहचानता था पर वह महिला उसे नहीं जानती थी. उसने महिला से उस के घर का पता पूछा. महिला ने पूछा आप कौन हैं? वह आदमी बोला – बीननहारी बीन कपास, तेरी मेरी एक ही सास. तब भी वह महिला नहीं समझी तो उस आदमे ने बताया कि वह उसका नन्दोई है.
बीननहारी बीन कपास, तेरी मेरी एक ही सास
28
Dec