कौवा कान ले गया (बिना सोच-विचारे दूसरे की बात पर विश्वास कर लेना।)
किसी मूर्ख से एक व्यक्ति ने कह दिया कि तेरा कान कौवा ले गया। सुनते ही वह झट से कौवे के पीछे दौड़ पड़ा। लोगों ने जब पूछा कि क्या बात है, तो उसने जवाब दिया कि मेरा कान कौवा ले गया है। उसे छीनने के लिए मैं उसके पीछे जा रहा हूं। इस पर किसी ने कहा कि कान तो तेरे दोनों लगे हैं। कौवा कहां से ले जाएगा ? जब उसने अपने कान टटोल कर देखे, तो वास्तव में दोनों जहां के तहां मौजूद थे। तब वह अपनी मूर्खता पर लज्जित होने की बजाए उस व्यक्ति से लड़ने लगा।