दो पड़ोसियों की भैसें साथ-साथ ब्याहने वाली थीं। दोनों उनके ब्याहने की प्रतीक्षा कर रहे थे। रात अधिक हो गई तो एक ने कहा कि दोनों के जागने से क्या लाभ? एक आदमी सो जाए और भैंस जब ब्याहने को हो तो उसे भी जगा लिया जाए। ये कह कर वह सो गया और दूसरा जागता रहा। इत्तेफाक से थोड़ी देर बाद दोनों भैसें एक साथ ही ब्याह गईं। जो जाग रहा था, उसकी भैंस ने पाड़ा प्रसव किया और सोने वाले की भैस ने पाड़ी। लेकिन चूंकि पाड़ी की कीमत अधिक होती है इसलिए उसने पाड़े को दूसरी भैंस के साथ लगा दिया और पाड़ी को अपनी भैंस के साथ। फिर उसने अपने साथी को जगाया। जागने पर उसने पाड़ी को देख कर कहा कि इसकी शक्ल तो मेरी भैंस से मिलती है, लेकिन दूसरे ने कहा – नहीं, तुम्हारी भैंस तो पाड़ा ही ब्याई है।
इतने में एक तीसरा आदमी वहां आ गया और सारी स्थिति जानकर उसने कहा सच चाहे जो हो, सोने वालों की भैंस तो पाड़ा ही जनती है।
सोने वाले की भैंस तो पाड़ा ही जनेगी
10
May