Uncategorized
सतलड़ी मिलने ही वाली है
संदर्भ कथा — दो नशेबाज बैठे गपशप कर रहे थे। एक ने कहा कि यदि इस वक्त मुझे एक सतलड़ी (सात लड़ियों की माला) मिल जाए तो कैसा रहे? दूसरा बोला कि सतलड़ी मिल जाए तो चार मेरी और तीन तुम्हारी। इसी बात को लेकर दोनों में तकरार बढ़ गई और दोनों सर फुटौवल करने लगे। दोनों की बात सुन कर किसी ने पूछा कि वह सतलड़ी हैं कहाँ, जिसके लिए लड़ रहे हो? इस पर दोनों बोले कि सतलड़ी अभी मिली कहाँ है, लेकिन अगर मिल जाए तो सात में से चार मैं ही लूँगा.