एक गधे को जंगल में किसी मृत शेर की खाल पड़ी मिल गई तो वह उसे ओढ़ कर जंगल का राजा बन बैठा। लेकिन गीदड़ ने एक दिन उसे घास चरते देख लिया और फिर उसके पद चिन्ह देखने पर तो उसे निश्चय हो गया कि यह तो गधा ही है। उसने अन्य जानवरों से भी यह बात कही, लेकिन जंगल के राजा का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं हुई। तब गीदड़ एक गधी को ‘जंगल के राजा’ के दरबार में लाया।
जेठ का महीना था, गधी को जैसे ही मस्ती चढ़ी वह रेंकने लगी। अब जंगल का राजा भी अपने को न रोक सका और वह भी जोरों से रेंकने लगा।
गीदड़ ने लपक के शेर वाली खाल खींच ली तो जंगल का राजा बने गधे का असली रूप सामने आ गया और सब जानवरों ने मिलकर उसे मार डाला।
शेर की खाल ओढ़ लेने से गधा शेर नहीं बन सकता
01
May