किसी वकील ने एक तेली से पूछा कि तुम लोग अपने बैल के गले में घंटी क्यों बांधते हो? तेली ने जवाब दिया कि जब हम बैल के पास नहीं होते हैं, तो हमें घंटी के शब्द से मालूम हो जाता है कि बैल खड़ा नहीं है और काम कर रहा है। इस पर वकील नें कहा कि यदि वह बैल यों ही खड़ा होकर अपना सिर हिलाए और घंटी बजाता रहे, तो तुम्हें कैसे पता चलेगा कि बैल काम कर रहा है। इस पर तेली ने हंसकर जवाब दिया – मेरा बैल कानून नहीं पढ़ा है।
मेरा बैल कानून नहीं पढ़ा है
21
May