विवाह सम्बन्ध, शत्रुता और प्रीति बरावर वालों से ही करनी चाहिए ।
सन्दर्भ कथा — एक चिड़िया ने एक भैंस से मित्रता करली। वह दिन भर उसकी पीठ पर फुदकती रहती। एक दिन उसने भैंस से कहा कि मैं बीट करके अभी आती हूँ। भैंस बोली कि मेरे ऊपर ही करले। तो चिड़िया ने उसकी पीठ पर बीट कर दी। कुछ देर बाद भैंस बोली कि मैं गोबर करूंगी। चिड़िया बोली कि मेरे ऊपर ही करले। यों कह कर चिड़िया जमीन पर बैठ गई। भैंस ने गोबर किया तो चिड़िया उसके नीचे दब कर मर गई।
बराबरी से कीजिए, ब्याह बैर अरु प्रीत
10
May