एक ढोंगी महात्मा से किसी गर्भवती स्त्री ने पूछा कि उसके बेटा होगा या बेटी. महात्मा जी को कोई विद्या तो आती नहीं थी. वह तो केवल गोल मोल बातें बना कर लोगों को ठगते थे. उनके चेले ने महिला को बताया कि आज महात्मा जी मौन व्रत रखे हैं, केवल दो शब्द बोलेंगे. महात्मा जी बोले – बेट होए. कोई व्यक्ति किसी बात का गोल मोल जवाब दे तो यह कहावत कही जाती है.
न बेटा न बेटी, बेट होए
28
Dec