एक जाट शेखचिल्ली के साथ कहीं जा रहा था. रास्ते में सड़क पर एक मूंगफली पड़ी दिखी. शेखचिल्ली ने जाट से कहा, इसे उठाओ, जाट ने उठा लिया, फिर कहा अब छीलो, जाट ने छील दिया, फिर बोला अब खा लो. जाट ने मूंगफली खा ली और बोला अब क्या? शेखचिल्ली बोला अब क्या, हमारे साथ रहोगे तो मजे में रहोगे. कोई बहुत छोटा सा काम कर के किसी पर एहसान जता रहा हो तो मजाक में यह कहावत कही जाती है. आपसी हंसी मजाक में इस प्रकार की कहावतें बहुत बोली जाती हैं.
हमारे साथ रहोगे तो मजे में रहोगे
20
Apr