मनुज बली नहिं होत है समय होत बलवान, भीलन लूटीं गोपियाँ वहि अर्जुन वहि बान. मनुष्य कितना भी योग्य और शूरवीर क्यों न हो समय उससे अधिक बलवान होता है. समय अच्छा हो तो मनुष्य बलवान हो जाता है. समय खराब आने पर वही मनुष्य निर्बल हो जाता है. इस विषय में एक कथा सुनाई जाती है. भगवान कृष्ण के गोलोक गमन और यादव पुरुषों के मारे जाने के बाद अर्जुन द्वारिका की स्त्रियों की सुरक्षा के लिए उन को अपने साथ हस्तिनापुर ले कर जा रहे थे. रास्ते में भीलों ने उन पर आक्रमण कर के उन स्त्रियों को लूट लिया. महाभारत के युद्ध को जीतने वाले अर्जुन, अपने उसी धनुष गांडीव और उन्हीं वाणों के होते हुए भी कुछ नहीं कर पाए.
मनुज बली नहिं होत है समय होत बलवान
19
Apr