एक धोबी के घर में रात को चोर घुसे। घोबी ने उस दिन कुत्ते को पीटा था और खाना भी नहीं दिया था, इसलिये कुत्ता चोरों को देख कर भी नहीं भौंका। धोबी के गधे ने कुत्ते से भौंक कर मालिक को जगाने का आग्रह किया, लेकिन कुत्ता नहीं माना। इस पर मालिक को जगाने के लिए गधा खूब जोरों से रेंका। गधे की रेंक से डर कर चोर भाग गये। घर का मालिक मीठी नींद में सो रहा था, उसकी नींद टूट गई। चोरों की बात तो उसे ज्ञात नहीं हो पाई, लेकिन नींद टूट जाने पर उसे बड़ा गुस्सा आया और वह लट्ठ लेकर गधे पर पिल पड़ा। तभी कहा है – जिसका काम उसी को साजे, और करे तो डंडा बाजे
जिसका काम उसी को साजे, और करे तो डंडा बाजे
09
May