Uncategorized

  1. खंजर तले जो दम लिया तो क्या दम लिया.तलवार के साए में कौन चैन से बैठ सकता है.
  2. खंबा गिरे छप्पर भारी.छप्पर को टिकाने वाला खंबा गिर जाए तो छप्पर भारी हो जाता है. घर के मुख्य कमाने वाले की मृत्यु हो जाए तो घर चलाना भारी पड़ने लगता है.
  3. खग ही जाने खग की भाषा.चिड़िया की भाषा चिड़िया ही समझ सकती है. बच्चे की भाषा बच्चा समझ सकता है, जवान की भाषा जवान और बूढ़े की भाषा को बूढ़ा ही समझ सकता है.
  4. खजुही कुतियामखमली झूल.खुजली वाली कुतिया के लिए मखमल की झूल. अपात्र को कोई बहुत बढ़िया चीज़ मिल जाना.
  5. खजूर खाने हैं तो पेड़ पर चढ़ना पड़ेगा.कुछ पाने के लिए परिश्रम तो करना ही पड़ेगा.
  6. खटमल के कारण खटिया मार खाय.खाट में खटमल हो जाएँ तो उन्हें निकालने के लिए जोर जोर से लाठी मारते हैं. गलत लोगों की संगत से मनुष्य हानि उठाता है.
  7. खटिया में खटमल और गाँव में तुरक.खाट में खटमल और गाँव में मुसलमान परेशानी का कारण बनते हैं.
  8. खट्टा खट्टा साझे में, मीठा मीठा न्यारा.जो फल खट्टा निकल गया उसको बाँट कर खाओ और जो मीठा है वह केवल मेरा है. निपट स्वार्थपरता.
  9. खड़ा बनिया पड़े समान, पड़ा बनिया मरे समान.बनियों के डरपोक होने पे व्यंग्य.
  10. खड़ा मूते लेटा खाय, उसका दलिद्दर कभी न जाय.जो आदमी खड़ा हो कर पेशाब करता है और लेट कर खाता है वह हमेशा दरिद्र ही रहेगा.
  11. खड़ा स्वर्ग में गया.जिसकी मृत्यु चलते फिरते हो उसके लिए कहते हैं.
  12. खड़ी आई, लेटी जाऊँगी.स्त्री का ससुराल वालों से कथन.
  13. खड़ी खेतीगाभिन गायतब जानो जब मुँह में जाय.खेती पक कर तैयार खड़ी हो तो भी किसान बहुत खुश नहीं होता. जब फसल कट कर खलिहान में पहुँच जाए और खाने को मिल जाए तभी वह खुश होता है. इसी प्रकार गाय गर्भवती हो तो तब तक खुश नहीं होना चाहिए जब तक वह ब्याह न जाए और दूध पीने को न मिल जाए.
  14. खतरा दो अंगुल, डर सौ अंगुल.खतरे से अधिक डर आदमी को परेशान करता है. 
  15. खता करे बीबीपकड़ी जाए बांदी.इसका अर्थ दो तरह से है. एक तो यह कि गलती कोई और करे और सजा किसी और को मिले. दूसरा यह कि बीबी से कुछ कहने की हिम्मत नहीं है इसलिए उसकी गलती की सजा बांदी को दे रहे हैं.
  16. खता लम्हों ने कीसजा सदियों ने पाई.कुछ देखने में छोटी लगने वाली गलतियाँ बहुत लम्बे समय तक दुःख पहुँचाती हैं. गलती तो थोड़ी देर में ही हो जाती है लेकिन उसके परिणाम दूरगामी होते हैं. आजादी मिलने के समय जो गलतियाँ उस समय के नेताओं ने कीं उस का खामियाजा देश अब तक भुगत रहा है.
  17. खत्री पुत्रम् कभी न मित्रम्(जब मित्रम् तब दगा ही दगा).खत्रियों के विषय में किसी दिलजले का कथन.
  18. खत्री से गोरा सो पिंड रोगी.खत्री से गोरा कोई दिखाई दे रहा है तो हो न हो पीलिया का रोगी होगा. खत्रियों के गोरे रंग पर कहावत.
  19. खन में तत्ते खन में सीरे.खन – क्षण, तत्ता – गरम, सीरा – ठंडा. घड़ी घड़ी मिजाज़ बदलना.
  20. खपरा फूटा, झगड़ा टूटा.जिस चीज को लेकर झगड़ा हो रहा है वह टूट जाए तो झगड़ा खत्म.
  21. खर को गंग न्हवाइएतऊ न छांड़े खार.कितना भी प्रयास करो, दुष्ट व्यक्ति अपनी दुष्टता नहीं छोड़ता.
  22. खरउल्लू औ मूरख नर सदा सुखी इस घरती पर.गधा, उल्लू और मूर्ख नर, इस धरती पर सदा सुखी हैं क्योंकि इन की कोई महत्वाकांक्षाएं नहीं होतीं. 
  23. खरचे से ठाकुर बनेठकुराई करने के लिए कुछ शान शौकत दिखानी पड़ती है.
  24. खरब अरब लौं लच्छमीउदै अस्त लौं राजतुलसी हरि की भक्ति बिनजे आवें किस काज.कितना भी धन हो और कितना भी फैला हुआ राज पाट हो, हरि की भक्ति के बिना सब बेकार हैं.
  25. खरबूजा खरबूजे को देख कर रंग बदलता है.जो लोग दूसरों को देख कर रंग बदलते हैं उनका मज़ाक उड़ाने के लिए.
  26. खरबूजा चाहे घाम को आम चाहे मेहऔरत चाहे जोर को और बालक चाहे नेह.खरबूजा तेज धूप में मीठा होता है और आम बरसात में. स्त्री पौरुष को पसंद करती है और बालक स्नेह को.
  27. खरा कमाय खोटा खाय.ईमानदार आदमी कमाता है और बेईमान बैठ कर खाता है.
  28. खरा खेल फरुक्खाबादी.सच्ची बात और ईमानदारी का काम.
  29. खरादी का काठ काटे ही से कटता है.धीरे धीरे ही सही, काम करने ही से निबटता है और ऋण चुकाने से ही चुकता है.
  30. खराब किराएदार से खाली मकान बेहतर.गलत आदमी को मकान किराए पर देने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  31. खरी मजूरी चोखा काम.नगद और अच्छी मजदूरी देने से काम अच्छा होता है.
  32. खरे को बरकत ओर खोटे को हरकत.ईमानदार की उन्नति होती है और बेईमान का विनाश.
  33. खरे माल के सौ गाहक.अर्थ स्पष्ट है. कहावत के द्वारा दूकानदारों को अच्छी गुणवत्ता वाला माल बेचने को प्रेरित किया गया है.
  34. खरे सोने को कसौटी का क्या डर.सोना यदि शुद्ध हो तो कसौटी पर खरा ही उतरेगा. जो व्यक्ति निर्दोष है वह किसी से नहीं डरता.
  35. खर्चा घना पैदा थोड़ीकिस पर बांधूं घोड़ा घोड़ी.आमदनी से अधिक खर्च है, किस बूते घोड़ा पाल लूँ. (घोड़ा पालना बहुत महंगा शौक है)
  36. खल की दवा पीठ की पूजा.दुष्ट लोग पीटने से ही ठीक रहते हैं.
  37. खल खाई और कुत्तों की झूठी.(बुन्देलखंडी कहावत) वैश्या के यहाँ जाने वाले से ऐसा कहा जाता है.
  38. खलक का हलक किसने बंद किया है.जनता की आवाज़ को कोई नहीं दबा सकता.
  39. खलक की जुबानखुदा का नक्कारा.जनता की बात ईश्वर की आज्ञाइंग्लिश में कहावत है – The voice of the people is the voice of God.
  40. खलक गाल भरावे, पेट नहीं भरावे.खलक – संसार. संसार के लोग मुँह देखी बातें करते हैं, पर पेट भरने वाला कोई नहीं होता.
  41. खली गुड़ एक भाव (खांड़ खड़ी का एक भाव).भारी अव्यवस्था की स्थिति. (घोड़े गधे एक भाव, टके सेर भाजी टके सेर खाजा). खराब शासन व्यवस्था.
  42. खसम का खाएभाई का गाए.पति बेचारा सारी सुख सुविधाएं मुहैया करा रहा है लेकिन गुणगान भाई का ही करेंगी. उन स्त्रियों के लिए जो हमेशा अपने मायके की ही तारीफ़ करती हैं.
  43. खसम किया सुख सोने कोकि पाटी लग के रोने को.ससुराल में जो लड़की सुखी नहीं है उसका कथन.
  44. खसम देवर दोनों एक ही सास के पूतयह हुआ या वह हुआ.पति के मरने पर स्त्री को देवर से विवाह करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास.
  45. खसम मरे का गम नहींघरवाली का सपना सच होना चाहिए.एक स्त्री को यह गलतफहमी थी कि उस के सपने अवश्य सच्चे होते हैं. एक बार उस ने सपना देखा कि उस के पति की मृत्यु हो गई है. जागने पर उसने अपने पति को जीवित पाया तो वह बहुत दुखी हुई. लोगों ने कहा कि तुम्हें तो खुश होना चाहिए. तो वह बोली पति को चाहे कुछ भी हो मेरा सपना सच होना चाहिये. कितना भी नुकसान हो, अपनी मूर्खतापूर्ण सोच से चिपके रहना 
  46. खसम मरे तो मरे सौतन विधवा होनी चाहिए.बहुत नीच प्रकृति के लोग हर हाल में दूसरे का बुरा चाहते हैं चाहे उस में अपना कितना बड़ा नुकसान क्यों न हो जाए.
  47. खसम वाली रांड.ऐसी स्त्री जिसका पति उसकी कोई कद्र न करता हो.
  48. खसम ही मारे तो किसके आगे पुकारे.अगर कोई स्त्री पर अत्याचार करता है तो वह सहायता के लिए अपने पति को पुकारती है, अगर पति ही उस पर अत्याचार करे तो वह किससे सहायता मांगे. यदि राजा या हाकिम ही अत्याचारी हो तो जनता किस की शरण में जाए. 
  49. खा के मुँह पोंछ लिया.गलत काम कर के उसे छिपाना या मुकर जाना.
  50. खा चुके खिचड़ी, सलाम चूल्हे भाई.जिस से मतलब निकल गया उसको विदा की नमस्कार.
  51. खांड की रोटीजहाँ तोड़ो वहीँ मीठी.अच्छी वस्तु हर प्रकार से अच्छी ही है.
  52. खांड़ खून्देगा तो खांड़ खाएगा.जो परिश्रम करेगा उसी को फल मिलेगा. (खांड बनाने के लिए उसे पैरों से खूँदना पड़ता है).
  53. खांड दही जो घर में होय, बांके नैन परोसे जोय, बा घर ही बैकुंठा होय.घर में बढ़िया खाद्य सामग्री हो और आग्रह कर के खिलाने वाली पत्नी हो तो घर में ही बैकुंठ धाम है.
  54. खांड बिना सब रांड रसोई.जब चीनी बनाने के परिष्कृत तरीके ईजाद नहीं हुए थे तब गन्ने के रस से गुड़ और खांड बनाई जाती थी. फिर खांड को शुद्ध कर के उस से बूरा बनाने का रिवाज़ शुरू हुआ. इन चीजों से ही मिठाई आदि बनती थी. इसी लिए कहा गया कि खांड के बिना रसोई बेकार है. 
  55. खांसी करूं खुर्रा करूंफिर भी न मरे तो क्या करूं.बीड़ी व तम्बाखू का कथन.
  56. खांसी, काल की मासी.लम्बे समय चलने वाली खांसी किसी गंभीर रोग का सूचक हो सकती है.
  57. खाइए मन भातापहनिए जग भाता.इंसान को खाना तो अपने मन का खाना चाहिए पर पहनना वह चाहिए जो दूसरों को उसके ऊपर अच्छा लगे.
  58. खाई दाल तबेले कीअक्कल होवे धेले की.तबेला माने घोड़ों के बाँधने का स्थान (अस्तबल). घोड़े को जब तबेला में रहने की आदत पड़ जाती है तो उस का दिमाग खराब हो जाता है. कहावत का अर्थ है कि सरकारी नौकरी लगते ही आदमी के दिमाग में सुरूर आ जाता है.
  59. खाऊं कि न खाऊं तो न खाओजाऊं कि न जाऊं तो जरूर जाओ.जब मन में दुविधा हो कि इस समय खाना खाऊं या न खाऊं, तो उस समय नहीं खाना चाहिए. अगर यह दुविधा हो कि शौच जाऊं या न जाऊं तो चले जाना ज्यादा अच्छा है.
  60. खाए के गाल और नहाए के बाल नहीं छिपते.जिस को भरपेट पौष्टिक आहार मिल रहा हो उस के गाल देख कर मालूम हो जाता है कि यह खाया पिया है. रिश्वत खाने वाले के लिए भी इस कहावत का प्रयोग कर सकते हैं. कहावत में तुक मिलाने के लिए नहाए हुए व्यक्ति के बाल भी नहीं छिपते यह भी जोड़ दिया गया है.
  61. खाए गोप, कुटे जयपाल.अपराध कोई और करे, सजा किसी और को मिले.
  62. खाए तो भेड़िए का नाम न खाए तो भेड़िए का नाम.कोई भी गलत काम हो तो लोग उन्ही पर शक करते है जो बदनाम हैं (चाहे उन्होंने वह काम किया हो या न किया हो).
  63. खाए बकरी की तरहसूखे लकड़ी की तरह.जो लोग खाते खूब हैं पर फिर भी दुबले पतले हैं उन के लिए.
  64. खाए मुँह पचाए पेट, बिगड़ी बहू लजाए जेठ.गलत काम कोई करे और उस को सुधारने की कोशिश दूसरे को करनी पड़े तो. स्वाद के चक्कर में मुँह अंट शंट चीजें खाता है और पेट को वह सब पचाना पड़ता है, बहू गलत काम करती है और लज्जित जेठ को होना पड़ता है.
  65. खाए सिपाही नाम कप्तान का.अधीनस्थ कर्मचारी रिश्वत लेते हैं तो भी हाकिम की बदनामी होती है.
  66. खाए हुए को खिलाना आसान.भरे पेट पर आदमी कम खाएगा. 2.जिस के विषय में पता हो कि वह रिश्वतखोर है उस को रिश्वत खिलाना आसान है.
  67. खाएं भीम हगें शकुनि.काम कोई और करे, फल किसी और को मिले.
  68. खाएगा तो हगेगा भी. कर्म का फल अवश्य मिलेगा.
  69. खाओ तो कद्दू से न खाओ तो कद्दू से.किसी को कद्दू पसंद नहीं है पर खाने के लिए केवल कद्दू की सब्जी ही है, मजबूरी में वही खानी पड़ रही है. पसंद की चीज़ न मिले और मजबूरी में दूसरी चीजों से काम चलाना पड़े तब यह कहावत कही जाती है.
  70. खाओ दाल रोटी चटनीकमाई कितनी भी हो अपनी.आमदनी अधिक हो तब भी सादगी से रहना चाहिए.
  71. खाओ न पिओ, जुग जुग जिओ.झूठा आशीर्वाद देने वालों के लिए.
  72. खाओ पकोड़ी पेलो दंड.जीवन को बिंदास जीने का संदेश.
  73. खाओ यहाँ तो पानी पियो वहां.बहुत जल्दी जाओ.
  74. खाक डाले चाँद नहीं छिपता.धूल फेंकने से चंद्रमा नहीं छिपता. महापुरुषों पर बेकार के लांछन लगाने से उनकी महानता कम नहीं होती.
  75. खाक न खटाईमुंडो फिरे इतराई.किसी के पास कुछ भी न हो फिर भी वह बहुत घमंड करे तो यह कहावत कहते हैं. किसी स्त्री की शक्ल सूरत कुछ खास न हो पर वह अपने को बहुत सुंदर समझ कर घमंड करती हो तो भी यह कहावत कही जाती है.
  76. खाकर आवे आलसनहा के होवे चौकस.खाना खा कर आलस आता है और नहाने के बाद स्फूर्ति. 
  77. खाकर हगे, कबहुं न अघे. कुछ लोगों की खाना खाते ही शौच जाने की आदत होती है. ऐसे लोगों का पेट कभी नहीं भरता.
  78. खाके जल्दी चलिए कोसमरिए आप दैव के दोस.खाना खाके फ़ौरन लम्बी दूरी चलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. (ऐसा करने वाला व्यक्ति अपनी गलती से मरता है और ईश्वर को दोष देता है).
  79. खाज चली जाय, खुजाने की आदत न जाय.खुजली की बीमारी खत्म भी हो जाए तब भी खुजाने की आदत नहीं जाती. किसी भी चीज की आदत आसानी से नहीं जाती है.
  80. खाज पर उँगली सीधी जावे.जहाँ खुजली हो रही होती है उँगली सीधे वहीँ जाती है. इस के लिए किसी को सिखाना नहीं पड़ता. यह बात आदमी ही नहीं जानवरों पर भी लागू होती है. शरीर को अपनी नैसर्गिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना प्रकृति सिखाती है. 
  81. खाज से गंजी कुतियापूंछ में कंघी बांधे.जिस कुतिया के बाल खुजली के कारण गिर गए हैं वह पूंछ में कंघी बांधे घूम रही है. कोई व्यक्ति जिस शौक के लायक न हो उस तरह का शौक करे तो.
  82. खाट खड़ी और बिस्तर गोल.किसी स्थान से कब्जा छोड़ने को मजबूर किया जाना. पहले जब चारपाई (खाट) का चलन था तो लोग चारपाई बिछा के उस पर बिस्तर बिछाया करते थे. चारपाई पर कब्ज़ा करने वाले आदमी को हटाने के लिए चारपाई खड़ी कर दी गई और बिस्तर को गोल कर दिया (लपेट दिया).
  83. खाता जाए और खप्पर फोड़ता जाएकिसी चीज से अपना काम निकल जाने के बाद वह चीज किसी और के काम न आ जाए, ऐसी नीचता पूर्ण सोच रखने वाला.
  84. खाता भी जाए और बड़बड़ाता भी जाए.जो लोग कभी खुश हो कर कोई काम नहीं करते, उन के लिए.
  85. खातिन ईंधन को क्यूँ जाए, तेलिन रूखा क्यूँ खाए.खातिन – बढ़ई की पत्नी. बढ़ई को लकड़ी के छोटे टुकड़े और छीलन सहज ही उपलब्ध होती हैं और तेली को तेल की कमी नहीं होती.
  86. खाते खाते भंडार नष्ट हो जाते हैं.अन्न या धन का कितना भी बड़ा भंडार हो, यदि आप उसमें कुछ जोड़ें नहीं और खर्च करते रहें तो वे एक दिन ख़त्म हो जाता है.
  87. खाते पीते न मरे, आलस से मर जाए. कोई व्यक्ति अधिक खाने से चाहे न मरे पर आलस्य से जरूर मर जाएगा.
  88. खाद पड़े तो खेतनहीं तो कूड़ा रेत.खाद से ही खेत फलता फूलता है.
  89. खान तो खान, जुलाहा भी पठान.मुसलामानों में खान और पठान ऊंची जात के लोग माने जाते हैं और जुलाहा नीची जात का. कोई निम्न कोटि का व्यक्ति अपने को उच्च कोटि का दिखाने की कोशिश करे तो.
  90. खान पान में आगेकाम काज से भागे.जो लोग खाने में सबसे आगे रहते हैं और काम के समय गायब हो जाते हैं.
  91. खानदान है कि शिव जी की बारात.शिव जी की बरात में भयंकर शक्लों वाले उन के भूत और गण गए थे. किसी खानदान के सभी लोग भयंकर शक्लों वाले हों तो.
  92. खाना कुखाना उपासे भलासंगत कुसंगत अकेले भला.(भोजपुरी कहावत) कुपथ्य खाने से भूखा रहना अच्छा है और बुरी संगत से अकेला रहना अच्छा है.
  93. खाना घर में, भौंकना सड़क पे (खाना मन्दिर में, भौंकना मस्जिद में).जो आजीविका दे रहा हो उसका काम न कर के दूसरे का काम करना.
  94. खाना थाली का, परोसना साली का.जहाँ सब लोगों को पत्तल में खाना मिल रहा हो वहाँ थाली में खाना मिलना विशेष आवभगत का सूचक है (विशेषकर दामाद को ऐसी सुविधा मिलती है) और ऐसे में परोसने वाली साली हो तो सोने में सुहागा.
  95. खाना पराया है पर पेट तो पराया नहीं है.मुफ्त का मिल रहा हो तो इस का अर्थ यह नहीं कि इतना खा लो कि बीमार हो जाओ.
  96. खाना सीरा कोमिलना वीरा को.खाना शीरे (हलवे) का सबसे उत्तम होता है और मिलना भाई का.
  97. खाना, तिरिया, रुपैय्या, तीनों रखो छुपाए.जो खाना आप खाते हैं वह दूसरों को दिखा कर नहीं खाना चाहिए, इसी प्रकार अपने घर की स्त्रियों का और अपने पैसे का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.
  98. खाने को ऊँट (शेर), कमाने को बकरी (खाने को बाघ, कमाने को मुर्गी).अर्थ स्पष्ट है.
  99. खाने को चटनीपलंग पे नटनी.घर में ठीक से खाने को तो है नहीं लेकिन वैश्या वृत्ति का शौक सूझ रहा है.
  100. खाने को दाम नहीं नाम करोड़ीमल.नाम कुछ असलियत कुछ.
  101. खाने को शेरकमाने को बकरी.खाने में मजबूत कमाने में फिसड्डी.
  102. खाने को हम और लड़ने को हमारा भाई.स्वार्थी और अवसरवादी लोगों के लिए. 
  103. खाने में आगेकाम से भागे.ऐसे व्यक्ति के लिए जो खाने पीने के मौकों पर आगे रहता हो और काम पड़ने पर गायब हो जाता हो.
  104. खाने में शरम क्याऔर घूंसे में उधार क्या.खाने में शरम नहीं करनी चाहिए और मारपीट का बदला तुरंत चुकाना चाहिए.
  105. ख़ामोशी नीम रज़ा.उर्दू में नीम का अर्थ है आधा और रज़ा का अर्थ है सहमति. यदि आप किसी बात का विरोध नहीं करते (विशेषकर अन्यायपूर्ण बात का) तो इसका अर्थ यह लगाया जाता है कि आप उससे सहमत हैं. इंग्लिश में कहावत है – Silence is half consent. संस्कृत में कहा गया है – मौन स्वीकृति लक्षणं. 
  106. खाय कै मूते सोवे बाऊँकाय को वैद बसावे गाऊँ.स्वास्थ्य के विषय में बहुत से लोक विश्वास प्रचलित हैं जिन में से एक यह भी है – खाना खा कर तुरंत मूत्र त्याग करे और बायीं करवट सोए तो व्यक्ति स्वस्थ रहता है (फिर वह गाँव में वैद्य क्यों बसाएगा).
  107. खाय चनारहे बना.चना खाने वाला लम्बे समय तक स्वस्थ रहता है.
  108. खाय तो घी सेनहीं तो जाय जी से.दाल और रोटी में घी के बिना कोई स्वाद नहीं है. घी न मिले इस से तो अच्छा है कि जान चली जाए.
  109. खाय न खरचे सूम धन, चोर सबै ले जाय.सूम – कंजूस. कंजूस अपना धन खर्च नहीं करता. अंततः चोर सब धन ले जाता है.
  110. खाय पिए रोवेवो प्रभु को खोवे.जो लोग सब तरह से संपन्न हैं फिर भी रोते रहते हैं उनसे ईश्वर नाराज़ हो जाता है.
  111. खाय भी गुर्राय भी.नीच प्रवृत्ति के कृतघ्न लोगों के लिए कहा जाता है. उन हाकिमों के लिए भी जो रिश्वत लेते हैं फिर भी गुर्राते हैं.
  112. खाया पिया अंग लगेगादान धर्म संग चलेगाधन पड़ा-पड़ा जंग लगेगा.आदमी को अधिक धन संग्रह के लालच में नहीं पड़ना चाहिए. अच्छा खाओगे तो शरीर स्वस्थ होगा, दान करोगे तो पुन्य मिलेगा जो कि परलोक में साथ जाएगा. इकठ्ठा किया हुआ पैसा केवल जंग खाएगा.
  113. खाया पीया एक नाममारा पीटा एक नाम.किसी के घर चाहे थोड़ा खाओ या अधिक, खाने वालों में नाम तो हो ही जाता है. इसी तरह किसी को चाहे थोड़ा पीटो या अधिक, मारने वालों में नाम तो आ ही जाता है. 
  114. खाये बिना रहा जाय, पर कहे बिना न रहा जाय.जिन लोगों की बहुत बोलने की आदत होती है उन पर व्यंग्य.
  115. खारा कड़वा गंधलाजो बरसेला तोयखेती की हानी हुवेदेस नास भी होय.अगर कभी खारा, कड़वा या गंदा पानी बरसता है तो वह खेती को तो नुकसान करता ही है, देश के लिए भी यह अच्छा शगुन नहीं है. तोय – पानी.
  116. खारे समन्दर में मीठा कुआं.बहुत से दुष्ट लोगों के बीच एक भला आदमी.
  117. खाल उढ़ाए सिंह कीस्यार सिंह नहिं होए.अच्छे वस्त्र पहन लेने से या या दिखावा करने से कायर और मूर्ख पुरुष वीर या विद्वान नहीं बन सकते.
  118. खाला खसम कराय दे, के मैं तो खुद हेरती फिरूं (खाला खसम करा दे, खाला खुद तलाश लें).खाला – मौसी., हेरती – ढूँढती. कोई लड़की मौसी से कह रही है कि मेरी शादी करा दो. मौसी कह रही हैं कि मैं तो खुद अपने लिए ढूँढ़ रही हूँ. जो स्वयं परेशानी में है वह दूसरे की सहायता क्या कर पाएगा.
  119. खाली घर में चमगादड़ डेरा डाल लेते हैं. खाली पड़ी जायदाद पर अनधिकृत लोग कब्ज़ा कर सकते है. 2. खाली दिमाग में तरह तरह के फितूर पैदा होते हैं.
  120. खाली दिमाग शैतान का घर है.दिमाग अगर खाली होता है तो उसमें तरह-तरह के फितूर आते रहते हैं. इसलिए इंसान को कभी खाली नहीं बैठना चाहिए अगर आपके पास कोई धंधा पानी न हो तो कोई सामाजिक कार्य करें, भविष्य की योजना बनाएं, अच्छा साहित्य पढ़ें या किसी शौक में मन लगाएं. लंबे समय तक खाली न बैठें. इंग्लिश में इस प्रकार की कई कहावतें हैं – An idle brain is devil’s workshop.  Idleness is mother of all evil.
  121. खाली बर्तन खटकते हैं.निठल्ले लोग बैठे बिठाए झगड़ा ही किया करते हैं.
  122. खाली बोरा सीधा खडा नहीं हो सकता.बोरे में कुछ गेहूँ चावल आदि भरा होगा तभी वह सीधा खड़ा हो पाएगा. कहावत का अर्थ है कि खाली पेट रहने वाला व्यक्ति ईमानदारी से काम नहीं कर सकता या स्वाभिमान से नहीं जी सकता.
  123. खाली लल्ला ही सीखा है दद्दा नहीं सीखा.लल्ला – ‘ल’, दद्दा – ‘द’. ल से लेना, द से देना. जो लोग केवल लेना जानते हैं, देना नहीं जानते. कुछ लोग इस कहावत में आगे यह और जोड़ते हैं – दद्दा के डर से दिल्ली को भी हस्तिनापुर बोले.
  124. खाली हाथ मुंह की तरफ नहीं जाता है.हाथ में कोई खाने की चीज़ होगी तो वह अवचेतन रूप से ही मुँह में जाता है. हाथ खाली होगा तो नहीं जाएगा. प्रकृति सभी जीवों को यह सिखाती है.
  125. खाविंद राज बुलंद राजपूत राज दूत राज.पति के राज में स्त्री को जितना सुख मिलता है उतना पुत्र के राज में नहीं मिलता.
  126. खावे जैसो अन्नहोवे तैसो मन्न.बेईमानी से पैदा किया हुआ अन्न खाओगे तो बुद्धि भ्रष्ट होगी और ईमानदारी की रोटी खाओगे तो मन निर्मल रहेगा.
  127. खावे पानटुकड़े को हैरान.घर में खाने को नहीं है और पान खाने जैसा फालतू शौक करने की सूझ रही है.
  128. खावे पूत, लड़े भतीजा.खाना पीना खाने और जायदाद का सुख भोगने के लिए तो बेटा है और खतरे उठाने के लिए भतीजे को आगे करना चाहते हैं.
  129. खावे पौनाजीवे दूना.कोई व्यक्ति जितना खा सकता है उससे पौना (तीन चौथाई) ही खाने की आदत डाल ले तो वह लंबे समय तक जियेगा.
  130. खावे मोटतोड़े कोट.मोटा अनाज खाने से अधिक ताकत आती है. तोड़े कोट – किला तोड़ देते हैं.
  131. ख़ास ख़ास को टोपली, बाकी को लंगोट.कुछ चुने हुए लोगों को टोपी दी गयी परन्तु शेष लोगों को लंगोट ही मिला.  कुछ विशेष चयनित लोगों का तो सम्मान किया गया परन्तु शेष लोगों को जैसे-तैसे ही निपटा दिया गया.
  132. खिचड़ी की तारीफ़ कर दी तो दांतों में चिपक गई.किसी की तारीफ़ करने से वह गले पड़ जाए तो.
  133. खिचड़ी खाते नीक लागे और बटुली माजत पेट फटे.(भोजपुरी कहावत) खिचड़ी खाते समय अच्छी लगती है और बरतन धोते समय बहुत परेशानी होती है. सुविधाएँ सब चाहते हैं पर काम कोई नहीं करना चाहता.
  134. खिचड़ी खाते पाहुंचा उतरा.बहुत नाज़ुक व्यक्ति का मज़ाक उड़ाने के लिए. पाहुंचा – कलाई. 
  135. खिचड़ी तेरे चार यारघीपापड़दहीअचार.खिचड़ी खाने का असली मज़ा इन चार चीजों के साथ है.
  136. खिदमत से अज़मत है.बड़ों की सेवा करके ही आप संपन्न बन सकते हैं. इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि चमचागिरी कर के ही रुतवा मिल सकता है. (खुशामद से ही आमद है). 
  137. खिलाए का नाम नहींरूलाए का नाम.आप किसी के बच्चे को कितनी भी देर खिलाएं और बहलाएं उसका कोई श्रेय नहीं मिलता, अगर बच्चा रो दिया तो माँ कहेगी कि बच्चे को रुला दिया.
  138. खिसियाई कुतिया भुस में ब्याई, टुकड़ा दिया काटने आई.कोई व्यक्ति खिसिया रहा हो और जो उस की सहायता करना चाहे उसी को बुरा भला कह रहा हो उस का मजाक उड़ाने के लिए. 
  139. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे.चूहा बिल्ली की पकड़ से निकल कर भाग गया तो बिल्ली खिसिया कर खम्बे को नोचने लगी. काम न होने पर कोई व्यक्ति खिसिया रहा हो तो यह कहावत बोलते हैं.
  140. खीर खीचड़ी मंदी आंच.खीर और खिचड़ी मंदी आंच पर अच्छी बनती हैं.
  141. खीर पूड़ी खाएं और देवता को मनाएं (घर वाले खीर खाएँ और देवता राजी हों)पहले के लोगों ने भगवान को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखने का विधान बनाया जिसमें व्यक्ति दिन भर भूखा रह कर केवल एक बार रूखा सूखा भोजन करता था (यह एहसास करने के लिए कि गरीब कितनी कठिनाई से जीवन बिताते हैं). आजकल के ढोंगी भक्त व्रत रखने का नाटक करते हैं जिसमे वे दिन भर भी कुछ न कुछ खाते पीते रहते हैं और शाम को खूब पकवान खाते हैं.
  142. खीरा खाए ओस में सोवेताको वैद कहां तक रोवे.खीरे को लोग ठंडी तासीर वाला मानते थे. कोई आदमी खीरा खा कर ओस में सो जाए तो बीमार पड़ेगा ही, वैद्य इसमें क्या कर सकता है. 
  143. खीरा सिर तें काटिएमलियत नमक बनायरहिमन करुए मुखन कोचहिअत इहै सजाय.खीरे का सर काट के नमक लगा मलते हैं जिस से उसकी कड़वाहट दूर हो जाए. जो लोग कड़वा बोलते हैं उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए.
  144. खील बताशों का मेल.दो अच्छी चीजों का मेल.
  145. खुजली तो खुजलाने से ही मिटती है.व्यक्तिगत आवश्यकताएं स्वयं अपने करने से ही पूरी होती हैं.
  146. खुद करे तो खेतीनहीं तो बंजर हैती.खेती खुद करने से ही कामयाब होती है. दूसरों के ऊपर छोड़ देने से खेत बंजर हो जाता है.
  147. खुद तो दान दे नहीं, देने में अड़ंगा लगाए.दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों के लिए.
  148. खुद राह राहदुम खेत खेत.खुद सड़क पर चल रहे हैं और पूँछ खेत में है. निहायत ही फूहड़ और बेतरतीब आदमी के लिए.
  149. खुद ही नाचे खुद ही न्योछावर करे (बलैयां ले).अपनी प्रशंसा स्वयं करना.
  150. खुदा का दिया कन्धों परपंचों का दिया सर पर.पंचों की आज्ञा ईश्वर की आज्ञा से बड़ी है. 
  151. खुदा का मारा हरामअपना मारा हलाल.मांसाहारी लोग अपने आप से मरे हुए जानवर का मांस नहीं खाते बल्कि इंसान द्वारा मारे हुए जानवर का मांस ही खाते हैं.
  152. खुदा किसी को लाठी ले कर नहीं मारता.ईश्वर किसी को दंड देता है तो लाठी ले कर नहीं मारता.
  153. खुदा की खुदाई को कौन जाने.अकबर ने बीरबल के सामने ऐसा बोला तो बीरबल ने कहा, जहांपनाह मैं जानता हूँ. अकबर ने चिढ़ कर कहा, अच्छा! मुझे भी दिखाओ. बीरबल उसे यमुना के किनारे ले गए और यमुना की तरफ इशारा कर के बोले, हुजूर! यह खुदा ने खुदाई है या आप ने. 
  154. खुदा की चोरी नहीं तो बंदे का क्या डर.यदि हम ईश्वर के आगे सच्चे हैं तो मनुष्य से क्यों डरें.
  155. खुदा की बातें खुदा ही जाने.ईश्वर के मन में क्या है यह ईश्वर ही जान सकता है.
  156. खुदा के घर में चोर का क्या काम.चोर बदमाश लुटेरे आसानी से नहीं मरते (उनकी जरूरत वहाँ भी नहीं है).
  157. खुदा दो सींग दे तो भी सहे जाते हैं.ईश्वर कुछ भी दे उसे सहर्ष स्वीकार करना पड़ता है. 
  158. खुदा ने गंजे को नाख़ून नहीं दिए हैं.वैसे तो इस कहावत का अर्थ स्पष्ट है लेकिन इसका एक बहुत आश्चर्यजनक पहलू भी है. एक बहुत बिरली बीमारी होती है Anonychiya जिसमें जन्म से नाखून नहीं होते. ऐसे ही एक बीमारी होती है जिसमें सर पर या सारे शरीर पर बाल नहीं होते (Alopecia totalis). ये बीमारियाँ जेनेटिक गड़बड़ी के कारण एक साथ भी हो सकती हैं. इस तरह के किसी बच्चे को देख कर किसी सयाने व्यक्ति ने मजाक में कहा होगा कि देखो इस गंजे को खुदा ने नाखून भी नहीं दिए हैं नहीं तो वह खुजा खुजा के अपनी खोपड़ी लहुलुहान कर लेतातभी से यह कहावत बनी होगी. 
  159. खुदा ने जवाब दे दिया हैबेहयाई से जीते हैं.कोई अत्यधिक वृद्ध व्यक्ति परिवार और समाज पर बोझ बना हुआ हो तो यह कहावत कही जाती है.  
  160. खुदा मेहरवान तो गधा पहलवान (किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान).कोई पढ़ाई में पीछे रहने वाला बंदा यदि सिफारिश के बल पर अच्छी नौकरी पा जाए तो उससे ज्यादा काबिल लोग कुढ़ कर यह कहावत बोलते हैं. इंग्लिश में कहावत है – God sends fortune to fools.
  161. खुदा लड़ने की रात देबिछड़ने का दिन न दे.पति पत्नी, दोस्त या रिश्तेदार आपस में थोड़ा लड़ लेते हैं पर बिलकुल बिछड़ना नहीं चाहते.
  162. खुदी और खुदाई में बैर है.जिसके अन्दर अहम् है ईश्वर उससे प्रसन्न नहीं होता.
  163. खुर तातोखर मातो.बैसाख में मौसम बदलने के साथ जैसे ही गधे के खुर गरम होते हैं वैसे ही उस पर मस्ती छाने लगती है.
  164. खुरचन मथुरा कीऔर सब नक़ल.खुरचन एक दूध की मिठाई का नाम है जोकि मथुरा की सबसे बढ़िया होती है. किसी बढ़िया और असली चीज़ की तारीफ़ करने के लिए यह कहावत कहते हैं.
  165. खुले घर में धाड़ नहींनिर्जन गांव में राड़ नहीं.(राजस्थानी कहावत)धाड़ – डाका, राड़ – झगड़ा. अर्थ स्पष्ट है. 
  166. खुले मांस पर मक्खी तो बैठेगी ही.अपनी चीज़ की परवाह नहीं करोगे तो अवांछित तत्व उस का फायदा उठाएंगे ही.
  167. खुशामद किसे कड़वी लगती हैखुशामद और तारीफ़ सब को अच्छी लगती है. अगर आप यह जानते हैं कि सामने वाला अपने स्वार्थ के लिए आपकी खुशामद कर रहा है तब भी आप खुश होते हैं. राजस्थानी कहावतहै – खुसामद किसे खारी लागै.
  168. खुशामद खरा रोजगार.खुशामद सबसे सच्चा व्यापार और सफलता का मन्त्र है.
  169. खुशामद से ही आमद है.जो दूसरों की खुशामद करना जानते हैं वही जीवन में सफल होते हैं.
  170. खुशामद से ही आमद है, इसलिए बड़ी खुशामद है.खुशामद से सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं, इसीलिए खुशामद बड़ी चीज है.
  171. खुशामदी का मुँह काला.जो व्यक्ति अयोग्य होते हुए भी दूसरों की खुशामद कर के आगे बढ़ जाता है, उसे कभी न कभी नीचा देखना पड़ता है. 
  172. खुसरो दरिया प्रेम का उल्टी बाकी धारजो उतरा सो डूब गया जो डूबा सो पार.प्रेम की गति अजीब होती है. (अमीर खुसरो ने हिंदी में बहुत सी लोकप्रिय पहेलियाँ लिखी हैं और कुछ कहावतें भी बनाई हैं जिनमें से एक यह भी है). 
  173. खूंटे के बल बछड़ा कूदे (खूंटे के बल बछड़ा नाचे).कमजोर आदमी दूसरे की शह पर ही बोलता है.
  174. खूंटे बंधा बछड़ा गाय की राह देखे.जिसका जिससे कार्य सिद्ध होता हो वह उसी की राह देखता है.
  175. खून सर चढ़ कर बोलता है. (खून वह जो सर चढ़ कर बोले). किसी का खून किया गया हो तो सबूत अपने आप बोलते हैं. 2. खून के रिश्ते सर चढ़ के बोलते हैं.
  176. खूब कीचड़ उछालोदाग तो लगेगा ही.किसी के ऊपर बिना किसी सबूत के भी अगर खूब कीचड़ उछालोगे तो कुछ न कुछ दाग तो लगेगा ही. इंग्लिश में कहते हैं – Fling dirt enough and some will stick.
  177. खूब गुजरेगी जब मिल बैठेंगे दीवाने दो.दो दोस्त मिल कर बैठते हैं तो खूब मस्ती होती है.
  178. खूब दुनिया को आजमा देखाजिसको देखा तो बेवफा देखा.ईमानदारी और कृतज्ञता बहुत कम लोगों में मिलती है.
  179. खूबसूरती गहनों की मोहताज नहीं.जो वास्तव में सुन्दर है उसको सुन्दर दिखने के लिए आभूषणों की आवश्यकता नहीं होती.
  180. खेत को खोवे गेलीसाधु को खोवे चेली.गेली – खेत में से हो कर जाने वाला रास्ता. खेत अगर छोटा हो और उस में से भी रास्ता निकाल दिया जाए तो खेत में बचेगा ही क्या. कहावतों में तुक बंदी करने के लिए अक्सर कोई दूसरी बात साथ में जोड़ दी जाती है. इस कहावत में भी यह बात जोड़ दी गई है कि चेली के मोह में पड़ जाने से साधु की साख धूमिल हो जाती है.
  181. खेत खाय गदहामार खाय जुलहा.गधा यदि किसी का खेत चरे तो उस को पालने वाले जुलाहे को मार पड़ती है. जब अपने से सम्बन्धित किसी व्यक्ति की गलती का दंड किसी को भुगतना पड़े तो.
  182. खेत खाय पड़िया, भैंस का मुँहझकझोरा जाय. .बच्चों की गलती की सजा उन के माँ बाप को भुगतनी पडती है.
  183. खेत बिगाड़े खरतुआ और सभा बिगाड़े दूत.दूत से अर्थ यहाँ चुगलखोर है. खरतुआ – खरपतवार जो खेत में अपने आप उगती है.
  184. खेत बिगाड़े सौभना, गांव बिगाड़े बामना.सौभना – बन ठन के घूमने वाला. इसका अर्थ है कि जो व्यक्ति अपने कपड़ों पर ज्यादा ध्यान देता है वह व्यक्ति खेत को बिगाड़ देता है. कहावत की दूसरी उक्ति है कि ब्राह्मण गांव को बिगाड़ता है. यह उक्ति सम्पूर्ण ब्राहमण वर्ग के लिए न हो कर केवल लालची पंडितों को लक्ष्य कर के कही गई है.
  185. खेत भला न झील काघर अच्छा नहिं सील का.झील के किनारे का खेत अच्छा नहीं होता क्योंकि झील में पानी बढ़ने से उसके डूबने का डर रहता है. जिस घर में सीलन हो वह घर भी अच्छा नहीं होता.
  186. खेत में तरकारी को बघार नहीं लगता.हर कार्य के लिए अलग अलग स्थान उपयुक्त होते हैं.
  187. खेत में बुरी नाली और घर में बुरी साली.खेत में नाली का होना नुकसान की बात है और घर में साली का स्थायी रूप से रहना अच्छा नहीं है.  
  188. खेत रखे बाड़ को, बाड़ रखे खेत को.ये दोनों एक दूसरे की रक्षा करते हैं व एक दूसरे के पूरक हैं.
  189. खेतिहर गये घरदाएँ बाएँ हर.हर – हल. खेत का मालिक घर गया तो मजदूर हल छोड़ कर दाएँ बाएँ हो गए.
  190. खेती उत्तम काज है, इहि सम और न कोय, खाबै को सब को मिले, खेती कीजे सोय.(बुन्देलखंडी कहावत) खेती सबसे अच्छा काम है जिससे अपना निर्वाह तो होता ही है, दूसरे प्राणियों को भी खाने को मिलता है.
  191. खेती कर आलस करे, भीख मांग सुस्ताय, सत्यानास की क्या कहें, अठ्यानास हो जाए.(बुन्देलखंडी कहावत) खेती करने वाला यदि आलस करे और भीख मांगने वाला यदि सुस्ताने बैठ जाए तो इन का विनाश होना तय है.अठ्यानास – सत्यानाश से भी बड़ा नुकसान.
  192. खेती कर कर हम मरेबहुरे के कोठे भरे.किसान प्राण पण से खेती करता है और बदहाल रहता है. साहूकार और व्यापारी अपना घर भरते हैं.
  193. खेती करे न बनिजे जाय, विद्या के बल बैठा खाय.बनिज (वणिज) – व्यापार. विद्वान व्यक्ति खेती या व्यापार करे बिना अपने ज्ञान के बल पर पैसा कमाता है.
  194. खेती करे सांझ घर सोवेकाटे चोर हाथ धरि रोवे.खेती करने वाले को खेत की रखवाली करनी पड़ती है. अगर नहीं करेगा तो चोए काट के ले जाएंगे. कहावत का अर्थ सभी व्यापारों पर लागू होता है.
  195. खेती करै वणिक को धावैऐसा डूबै थाह न पावै.खेती करने वाला यदि सूदखोर से उधार लेता है तो बहुत परेशानी में पड़ सकता है. वणिक – बनिया.
  196. खेती खसम सेती.खेती या व्यापार में लाभ तभी होता है जब मालिक स्वयं उसकी देखरेख करेखसम से अर्थ यहाँ मालिक से है.
  197. खेती तो उनकी जो अपने कर हल हांकेंउनकी खेती कुछ नहीं जो सांझ सवेरे झांकें. जो किसान लग कर अपने हाथ से खेती करते हैं उन्हीं की खेती सफल होती है, जो सुबह शाम खेत का चक्कर लगा आएं उनकी खेती सफल नहीं होती.
  198. खेती तो थोरी करे, मेहनत करे सिवाय, राम चहें बा मनुस को टोटो कबहुं न आए.(बुन्देलखंडी कहावत) खेती यदि थोड़ी भी हो तो भी मेहनत करने वाले व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती.
  199. खेती धन की नास, जो धनी न होवे पास, खेती धन की आस, धनी जो होवे पास.खेती करने वाले का वहीं रह कर खेती करना आवश्यक है. धनी से अर्थ यहाँ खेत के स्वामी से है.
  200. खेती धान के नास, जब खेले गोसइयां तास.जब किसान ताश खेलता रहता है तो उसकी खेती स्वाभाविक रुप से नष्ट हो जाती है. गोसाईं – गोस्वामी, मालिक.
  201. खेती बिनती पत्री और खुजावन खाज, घोड़ा आप संवारिये जो प्रिय चाहो राज.(बुन्देलखंडी कहावत) कुछ कार्य ऐसे हैं जो अपने हाथ से करने पर ही सफल होते हैं – खेती, अर्जी, चिट्ठी, खुजली और घोड़े की देखभाल.
  202. खेती रहिके परदेस मां खाय, तेखर जनम अकारथ जाय.इसका अर्थ है कि जो व्यक्ति अपने पास खेत होते हुए भी पैसों के लिए परदेश जाता है उसका जन्म ही निरर्थक है.
  203. खेती राज रजाएखेती भीख मंगाए.फसल अच्छी हो जाए तो किसान राजा हो जाता है, चौपट हो जाए तो भीख मांगने की नौबत आ जाती है.
  204. खेती हो चुकीहल खूँटी ऊपर.काम ख़त्म हो गया अब औजार उठा कर रख दो.
  205. खेतीपातीबीनती, परमेसर को जापपर हाथां नहिं कीजियेकरिए आपहिं आप.खेती करना, किसी को चिट्ठी लिखना, अर्जी लिखना और ईश्वर की भक्ति अपने आप ही करना चाहिए.
  206. खेतीपानीबीनती (अर्ज़ी) औ घोड़े की तंगअपने हाथ संभारिये लाख लोग हों संग.खेती के सारे काम, खेत में पानी देना, अर्जी लिखना और घोड़े की रास संभालना ये सारे काम अपने हाथ से ही करने चाहिए.
  207. खेतीबेटीगाभिन गायजो ना देखे उसकी जाय.खेती, बेटी और गाभिन गाय की देख-रेख करनी पड़ती है. यानि अगर आप इन तीनों पर नजर नहीं रखेंगे तो ये हाथ से निकल जाएंगी.
  208. खेल खतमपैसा हजम.खेल तमाशा देखने के लिए पैसा खर्च होता है. खेल ख़त्म होने के बाद जो पैसा आपने खर्च किया वह हज़म हो गया. पैसा खर्च करके आनंद उठाने के लिए यह कहावत बोलते हैं.
  209. खेल खिलाड़ी कापैसा मदारी का.काम कर्मचारी करते हैं और कमाई मालिक की होती है.
  210. खेल में रोवे सो कौवा.जो बच्चा खेल खेल में खिसिया के रोने लगे उसे चिढ़ाने के लिए.
  211. खेले कूदे होए खराबपढ़े लिखे होए नबाव. (खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नबाब). वैसे तो कहावत का अर्थ स्पष्ट है लेकिन यहाँ खेल से मतलब व्यर्थ के घटिया खेलों से है जो समय नष्ट करते हैं (जैसे गुल्ली डंडा, पतंगबाजी आदि). जो अच्छे प्रतिस्पर्धात्मक खेल हैं उन्हें खेलने से व्यक्तित्व का विकास होता है और उन में कैरियर भी बनाया जा सकता है.
  212. खेले खाय तो कहाँ पिराए.यहाँ खेल से तात्पर्य अच्छे व्यायाम वाले खेलों से है और खाय का अर्थ पौष्टिक भोजन खाने से है. अच्छा व्यायाम और पौष्टिक भोजन करने वाले का शरीर कहीं से नहीं दुखता. पिराए – दर्द करे.
  213. खेले न खेलन देय, खेल में मूत देय.दुष्ट प्रवृत्ति और खिसियाने वाले लोगों के लिए.
  214. खैर का खूँटा.खैर की लकड़ी बहुत मजबूत होती है. इसमें दीमक या कीड़ा नहीं लगता. किसी दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के लिए यह कहावत प्रयोग करते हैं.
  215. खैरखूनखांसीखुसीबैरप्रीतमदपानरहिमन दाबे न दबेंजानतसकल जहान. कत्थे का दाग, बहता हुआ खून, खांसी, खुशी, वैर, प्रेम और शराब का नशा, ये दबाने से नहीं दबते (छिपाने से नहीं छिपते), सारा संसार इन्हें देख लेता है (जान जाता है).
  216. खैरात के टुकड़े बाजार में डकार.दूसरों से दान लेकर दिखावा करना.
  217. खोखला शंख पराई फूंक से ही बजता है.शंख क्योंकि खोखला होता है इसलिए अपने आप नहीं बोल सकता. दूसरे की फूंक से ही बोलता है. पुरुषत्व विहीन लोग अपने आप कुछ नहीं करते दूसरों के बल पर ही बोलते हैं.
  218. खोखले अंडे की पैदाइश.तुच्छ व्यक्ति.
  219. खोखले में तो उल्लू ही पैदा होते हैं.मूर्ख लोगों को अपनी जमात बढ़ाने के लिए समाज से अलग जगह चाहिए होती है.
  220. खोटा खरा तो भी गाँठ का, भला बुरा तो भी पेट का.गाँठ का पैसा चाहे खोटा हो या खरा, अपने को प्रिय होता है. पेट का जाया चाहे सज्जन हो या दुर्जन, माँ को प्रिय होता है.
  221. खोटा खाओ और खरा कमाओ.खाना कितना भी रूखा सूखा मिले, कमाई ईमानदारी से ही करनी चाहिए.
  222. खोटा नारियल होली के लिए या पूजा के लिएखोटे नारियल को लोग होली में जलने वाली वस्तुओं में डाल देते हैं या पूजा में चढ़ा देते हैं.
  223. खोटा बेटा खोटा दामबखत पड़े पे आवे काम (खोटा बेटा और खोटा पैसा भी समय पर काम आता है).जिस जमाने में सिक्कों की बहुत कीमत हुआ करती थी तब लोग नकली सिक्के बना लिया करते थे (जैसे आजकल जाली नोट बना लेते हैं). बहुत मुसीबत के समय कभी कभी खोटा सिक्का भी धोखे से चल जाया करता था. इसी प्रकार नालायक बेटा भी मुसीबत में काम आ सकता है.
  224. खोटी बात में हुंकारा भी पाप.कोई अन्यायपूर्ण बात कर रहा हो  तो उस की हाँ में हाँ मिलाना भी पाप है. (उसका विरोध करना चाहिए).
  225. खोटी संगत के फल भी खोटेबुरे लोगों की संगत के बुरे परिणाम होते हैं.
  226. खोटे की बुराई श्मशान में.दुष्ट व्यक्ति जब तक जीवित होता है तब तक किसी की उस को बुरा कहने की हिम्मत नहीं होती. उस के मरने के बाद लोग उसे खुले आम बुरा कहते हैं.
  227. खोटे खाते में गवाही कौन देधोखाधड़ी वाले काम में गवाही देने के चक्कर में कभी नहीं पड़ना चाहिए.
  228. खोटे खाते में मरे हुए की गवाही.बिलकुल फर्जी काम. 
  229. खोतों के सींग थोड़े ही होते हैं(वो ऐसे ही पहचाने जाते हैं). अगर कोई व्यक्ति समझदार लोगों के बीच बैठा बेवकूफी की हरकतें कर रहा हो तो यह कहावत कही जाती है. खोता माने होता है गधा. कहावत का अर्थ है कि गधों के सिर पर सींग नहीं होते. वे अपनी हरकतों से ही आदमियों के बीच अलग से पहचान लिए जाते हैं.
  230. खोदा पहाड़ निकली चुहियाबहुत अधिक श्रम करने के बाद बहुत कम लाभ होना या लाभ न होना. कुछ लोग इस बात में और वजन देने के लिए इस प्रकार कहते हैं – खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वह भी मरी हुई.
  231. खोदे चूहा और सोवे सांपचूहा बड़े परिश्रम से बिल खोदता है और सांप उस पर कब्जा कर लेता है. यही समाज का नियम है.
  232. खोया ऊंट घड़े में ढूंढे.ऊंट को घड़े में ढूँढना (मूर्खता पूर्ण कार्य). 
  233. खोवें आदर मान को दगा लोभ और भीख. धोखा करना, मन में लोभ रखना और किसी से भीख माँगना, ये तीनों बातें व्यक्ति के सम्मान को ख़त्म कर देती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *