Uncategorized
अपने किए का क्या इलाज

एक किसान को पास के जंगल में रहने वाली एक लोमड़ी पर बड़ा गुस्सा आता था क्योंकि वह अकसर घात लगा कर उसकी मुर्गियों को खा जाती थी। एक दिन किसान ने शिकंजा लगा कर उस लोमड़ी को पकड़ लिया। खूब कड़ी सजा देने के इरादे से किसान ने उसकी पूंछ में ढेर सा फटा-पुराना कपड़ा लपेटा, उस में मिटटी का तेल डाला और आग लगाकर उसे छोड़ दिया। लेकिन ये क्या! लोमड़ी तेजी से किसान के खेत की तरफ भागी। खेत में गेहूं की पकी फसल कटने को तैयार थी। लोमड़ी की पूंछ से फसल में आग लग गई और पूरी फसल जलकर खाक हो गई। अब तो किसान ने सिर पीट लिया, पर दोष किसे दे? इस तरह यह कहावत बन गई ‘अपने किए का क्या इलाज यानी खुद ने ही जब वह काम किया हो, तब दोष किसे दिया जाए।