इंग्लिश से हिंदी में आए हुए शब्द
लोक भाषा की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वह शुद्धता और नियमों में बंधना नहीं चाहती. शब्द शुद्ध हो या अशुद्ध, देसी भाषा का हो या विदेशी, बोलने में सरल होना चाहिए. वर्तमान समय में बोली जाने वाली हिंदी को बहुत से शब्द संस्कृत से विरासत में मिले हैं. इस्लामी शासकों के शासनकाल में अरबी और फारसी के शब्द भी प्रचुर मात्र में हिंदी में शामिल हो गए और फिर अंग्रेजों के शासनकाल में अंग्रेजी के शब्द भी. हमारे यहाँ अनपढ़ से अनपढ़ व्यक्ति भी अंग्रेजी के बहुत से शब्दों का प्रयोग अपनी भाषा में करता है. इनमे से कुछ शब्द जैसे थे लगभग वैसे ही प्रयोग किये जाते हैं (यद्यपि उनको बोलने का लहजा अर्थात accent हिन्दुस्तानी ही है) और बहुत से शब्दों का इस तरह देसीकरण कर दिया गया है कि लोग उन को हिंदी का ही समझने लगे हैं.
हिंदीकृत शब्द मूल इंग्लिश शब्द
अफसर officer
अमरीका America
अर्दली orderly
अलमोनियम alluminium
अल्मारी almirah
अस्पताल hospital
आमलेट omlette
इंजन engine
एक्सरा Xray
कंडम condemn
कंपोटर compounder
कप्तान captain
कनस्तर canister
गिलास glass
गुलकोज glucose
गैराज garage
गोदाम godown
गौरमेंट government
चिंगम chewing gum
चिमनी chimney
जक्सन junction
जज judge
जाम (जैसे ट्रैफिक जैम) jam
टंकी tank
टमटम Tom tom
टानिक tonic
टिकट, टिकिट ticket
टिपिन tiffin
टेसन station
टैम time
ट्राली,ट्राला trolly
डकैत dacoit
डागदर, डाकटर, डाक्साब doctor
डिप्टी deputy
डिस्टिक district
डेलिसीड (सेब के लिए) delicious
तांगा tonga
तारपीन terpentine
तिबल triple
तौलिया towel
थेटर theater
दराज drawer
नेकर nicker
पंचर puncture
परेड parade
पलस्तर plaster
पाकिट pocket
पिस्तौल pistol
पैंडल pendant
पैकिट packet
पोगराम program
पोडर, पौडर powder
प्लास pliers
प्लेटफारम platform
फिरी free
फिलिम film
फोटू photo
बंडल bundle
बंद (डबलरोटी वाली) bun
बक्सा, बकसिया box
बम bomb
बरामदा verandah
बलब, बलफ bulb
बाइलौजी biology
बिगुल bugle
बुरुश brush
बोतल bottle
बोरियत boredom
मग्गा mug
माचिस match box
मेम ma’am
रबड़ rubber
राकेट rocket
राड (tubelight के लिए) rod
रिक्शा Rickshaw
रिंच wrench
रिबिन,रिबन ribbon
रोल roll
लालटेन lantern
लिंटर lintel
लेंडी lady
लैट light
लैसंस license
शिशलौजी sociology
संतरी sentry
सलाद salad
सलेटी slate gray
साइक्लौजी psychology
साइरन siren
सिनेमा,सिनमा cinema
सिपट्टर inspector
सिलीपर slipper
सिलो slow
सीरप syrup
सूटर sweater
हौरन, हारन, हार्न horn
लोकभाषा में कुछ शब्द हिंदी और इंगलिश के संयोग से बने हैं जैसे डबलरोटी, शेयरबाज़ार, रेलगाड़ी, डाक्टरनी, फल फरेटू, गार्डी, सलेटी, पीकौकी, टिफिन दान, बैंड बाजा, पाकेटमार, बोरियत, हवा शंट, रिक्शावाला, हथरिक्शा, घोड़ातांगा, ऊंटतांगा,
इंग्लिश के जो शब्द बिना बिगाड़े हुए बोले जाते हैं उनकी लिस्ट बहुत लम्बी है. रेल बस जैसे यातायात के साधन, सरकारी अमले, क्रिकेट हॉकी जैसे खेल, आधुनिक पहनावा, स्टेशनरी, सौन्दर्य प्रसाधन, बिजली के उपकरण, आधुनिक चिकित्सा आदि अंग्रेजों की ही देन हैं इसलिए इनके नाम अंग्रेज़ी में होना स्वाभाविक ही है. आज के युग के इलेक्ट्रॉनिक व कंप्यूटर से सम्बंधित अधिकतर सामानों के नाम भी इंग्लिश में ही हैं. इन में से कुछ के नाम ही हिंदी में प्रचलित हो पाए हैं. यहाँ हम ऐसे शब्दों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें अधिकतर भारतवासी जानते हैं और लोकभाषा के रूप में ही प्रयोग करते हैं.
चिकित्सा संबंधी शब्द : एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, डायरिया, कालरा, इंजेक्शन, गैस, लिवर (अधिकतर लोग इसे लीवर बोलते हैं), बीपी (ब्लड प्रेशर), टीबी ट्यूबरक्लोसिस), रिपोर्ट, नर्स, सिस्टर, वार्ड, डॉक्टर, इंजेक्शन, कंपाउंडर, ब्लड, ब्लड टेस्ट, एलर्जी, डायरिया, हार्ट, बॉडी, हार्ट अटैक, माइंड, अटैक, यूरिन, टॉयलेट, शुगर, टॉनिक, एक्सरे, मेंसेस, MC, अल्ट्रासाउंड (कुछ लोगों ने इस के लिए एक नया शब्द ईजाद किया है – एक्सरासौंड), ग्लूकोज़, थर्मामीटर, CT, MRI, स्पिरिट, लोशन, पाउडर, कैप्सूल, डिलीवरी, एबॉर्शन, मास्क, सैनीटाईज़र,
क्रिकेट व अन्य लोकप्रिय खेल : गेम, मैच, अंपायर, LBW, हिटविकिट, विकिटकीपर, क्रिकेट, रन, बैट, शॉट, बॉल, विकेट, आउट, ओवर, सिक्सर, ड्रा, इनिंग, कैच, बाउंड्री, अंपायर, LBW, हिट विकेट, विकेटकीपर, पिच, फुटबॉल, गोल, गोल कीपर, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रैकेट, बैडमिंटन, शटल, सिगल्स, डबल्स, नेट, टेनिस, टेबल टेनिस, सर्विस, बॉक्सिंग, शूटिंग
यातायात सम्बंधी शब्द : डीजल, पैट्रोल, ट्रक, बस, कार, साईकल, मोटरसाइकिल, बाइक, स्कूटर, रिक्शा, आटो, मोटर, ट्रैक्टर, ड्राइवर, कंडक्टर, पाइलट, क्लीनर, मोपेड, ब्रेक, स्पीड, स्पीड ब्रेकर, लॉक, स्टार्ट, टायर, ट्यूब, रॉकेट, हॉर्न, ट्रॉली, पंक्चर, टैक्सी, सीट, रोड, डिपर
ट्रेन से सम्बंधित शब्द : स्टेशन, सिग्नल, रेल, स्टेशन मास्टर, टीटी (TTE, ट्रैफिक एंड टिकेट एग्जामिनर), गार्ड, इंजन, जंक्शन, मेल ट्रेन, पैसेंजर, पैसेंजर ट्रेन, प्लेटफॉर्म, रिज़र्वेशन
मकान व बिल्डिंग : लैटरीन, बाथरूम, ड्राइंगरूम, गैलरी, वरांडा, स्लैब, वाश बेसिन, डैडो, लिफ्ट, लिंटर, आर्किटेक्ट, लेबर, बिल्डिंग, टॉर्च, लैंप, फ्रिज, टेबल फैन, चोक, रेगुलेटर, AC, बल्ब, फ्यूज, पंप, कनेक्शन, गीज़र, शावर, सोफा, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग, टेबल, टाइल, मारबल, फर्नीचर, फोल्डिंग, डबल बेड, स्टूल, ट्यूब वैल, पेंट, गेट,प्लास्टर, सीमेंट, बिल्डिंग, जेनेरेटर, चैनल, POP, गेराज, चिमनी, पोर्च, स्विच, बटन
नौकरी व ऑफिस : बॉस, ऑफिस, अफसर (ऑफिसर), एजेंसी, कंपनी, बिज़नेस, लेट, प्रमोशन, ट्रांसफर, कैरियर, पेंशन, मीटिंग, लेबर, यूनियन, ड्यूटी, ज्वाइन, ज्वाइनिंग, डिसमिस, सस्पेंड, रिकॉर्ड, चार्ज, रिमाइंडर, इंजीनियर, रिपोर्ट, रिटायर, रिज़र्वेशन
पहनने के कपड़े : पेटीकोट, कोट, टाई, अंडरवियर, शर्ट, कोट, पैंट, बूट, स्कर्ट, ब्लाउज़, मफलर, बेल्ट, चेन, लॉकेट, सैंडल, फॉल, बॉर्डर, क्लिप, रबर बैंड, हुक, पर्स, रिबन, गाउन, फ्रॉक, बटन, स्वेटर, रेडीमेड, इलास्टिक
सौन्दर्य प्रसाधन : पाउडर, क्रीम, मसाज, फेशियल, लिपिस्टिक, रोज़, पेस्ट, टूथपेस्ट, शैम्पू, पोलिश, ब्लेड, शेव, डाई, हेयर डाई
खाना पीना : होटल, रेस्टोरेंट, वेटर, कप, प्लेट, टेबल, सॉस, ब्रेड, बिस्कुट (बिस्किट), चॉकलेट, टॉफ़ी, पिज़्ज़ा, बर्गर, केक, पेस्ट्री, कॉफ़ी, बेड टी, ब्रेड, फ्रूट, ड्राई फ्रूट, आइसक्रीम, ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, नूडिल्स, ग्रीन टी, सिगरेट, बियर, ब्रांडी, व्हिस्की, रम, सॉस, ऑमलेट, लंच, लंच बॉक्स, टिफिन, मेन्यू (मेनू), सर्व, चिकेन, फिश, सूप, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स
फिल्म व टीवी : फिल्म, पिक्चर, पिक्चर हॉल, सिनेमा, टीवी, टेलीविजन, हिट, सुपरहिट, मूवी, सिल्वर जुबली, गोल्डन जुबली, एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक, सीरियल, कार्टून, एक्टिंग, डिश, ऐन्टेना, ऐड, एपिसोड
सरकारी अमला : इंस्पेक्टर, SP, DM, कमिश्नर, जज, जेल, बेल, कस्टडी, मेयर, BDO, चेयरमैन, नोटिस, गार्ड, क्वार्टर, गजट, स्टाम्प, स्टाम्प पेपर, परमिशन, पेनाल्टी, पेटेंट, पास, लाइसेन्स, मशीन, रजिस्ट्री, रजिस्ट्रेशन, टैक्स, नोटिस, इनकम टैक्स, सेल टैक्स, GST, क्लेम, चीफ, सर्टिफिकेट, ऑडिट, अपील, अलॉट, अलॉटमेंट, पेनाल्टी, पेटेंट, कोर्ट, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, सेक्युरिटी, ग्रांट, म्युनिसिपेलिटी, FIR, ट्रस्ट, सस्पेंड, पासपोर्ट, वीसा, सोसाइटी, कोऑपरेटिव, कस्टम, डिसमिस, कैंट, कंप्लेंट, सेक्युरिटी, ग्रांट, एस्टीमेट, पेटिशन, सील, आर्डर, पुलिस, मिलिट्री, PAC, BSF, CRP, फ़ोर्स, परेड, डिस्ट्रिक्ट, कमिश्नरी, वोट, इलेक्शन, बजट, काउंटिंग, पार्टी, लीडर, मिनिस्टर, MLA, MP, MLC
शिक्षा सम्बन्धी : स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, एडमिशन, क्लास, लेक्चर, ऑडिटोरियम, टीचर, क्लास टीचर, रिजल्ट, ड्यूटी, सर्विस, प्रिंसिपल, मास्टर, फेल, पास, फेलियर, फर्स्ट, फर्स्ट क्लास, सेकंड, थर्ड, डिवीज़न, टॉप, एग्जाम, बोर्ड, ब्लैकबोर्ड, ट्यूशन, हाई स्कूल, इंटर, इंटर कॉलेज, इंटर मीडिएट, साइन, सिग्नेचर, मैथ, एडमिशन, पेन, पेंसिल, पेपर, कॉपी, रजिस्टर, स्केल, इंचटेप, डायरी, रिफिल, इंक, पोस्टर, बैनर, ज्योमेट्री बॉक्स, ज्योमेट्री, पिन, आलपिन, बैग, कार्ड, चाक(chalk), स्लेट
संगीत : गिटार, हारमोनियम, बैंड, ड्रम, प्रोग्राम, माइक, DJ, डिस्को, लाउडस्पीकर, कैसेट, कैसेट प्लेयर, टेप रिकॉर्डर, सीडी प्लेयर, DVD, रेडियो, ट्रांज़िस्टर
कम्प्यूटर और मोबाइल : कम्प्यूटर, फ़ोन, टेलीफोन, मोबाइल, कॉल, बैटरी, इंटरनेट, डेटा, ऐन्टेना, केबल, App, व्हाट्सएप, फेसबुक, फॉरवर्ड, रिमोट, मोबाइल, हैलो, नंबर, चार्जर, चार्ज, रिचार्ज, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, विडियो, विडियो गेम, मॉनिटर, स्क्रीन, ऑन, ऑफ
बैंक व व्यापार : क्लर्क, कैशियर, मैनेजर, बैंक, ब्रांच, लोन, चेक, एकाउंट, करंट अकाउंट,शेयर्स, म्यूच्यूअल फण्ड, बांड, लॉटरी, लिमिट, लाकर, स्टॉक, शॉर्टेज, आउट ऑफ स्टॉक, डिमांड, कमीशन, मीटिंग, एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट, पोस्ट आफिस, स्टाफ
विविध : कैलेंडर, शॉप, शॉपिंग, साइज, पोल, स्टॉक, मेंबर, नेचुरल, by chance, हैंगर, सेक्स, कंडोम, कॉपर टी, प्राइज, स्टाफ, स्पीच, रिटायर, रिज़र्वेशन, ऍप्लिकेशन, पेंशन, फ्री, फीस, एक्स्ट्रा, ड्यूटी, इंजीनियर, डिज़ाइन, डीलिंग, कंडीशन, कंपनी, कोड, क्लेम, चीफ, सर्टिफिकेट, बॉडी, अमाउंट, टाइटल, साइन बोर्ड, रिकॉर्ड, रिमाइंडर , लिस्ट, फ्री, फीस, डिज़ाइन, कंडीशन, कंपनी, कोड, लेफ्ट, राईट, फ्रंट, बैक, फैक्ट्री, पार्किंग, स्टैंड, टब, प्लग, , फोटो, लाइन, बिल, रेडी, हैंगर, लेडी, लेडीज़,जेन्ट्स, साइज, नट, बोल्ट, फ्री, हैंडल, स्टोव, हनीमून, at home (लड़के की शादी के बाद घर में की जाने वाली दावत), टाइम, पाइप, लाइट, ट्रैफिक, माफिया, डॉन, मार्जिन, एजेंसी, एजेंट, फैक्ट्री, लिस्ट, लिमिट, लोन, लेबर, यू टर्न, टर्न, टाइटल, डिस्टर्ब, डिस्टर्बेंस, फुटपाथ, रोड, डैम, बैराज, मैन होल, कॉलोनी, सोसाइटी, हाईवे, फ्लाई ओवर, फंक्शन, बैरियर, कैरियर, पैकेज, पैक, पैकिंग, टॉप, टॉप्स, बोर, फंडा, फंडे, बॉर्डर