प्रत्येक क्षेत्र की भाषा में कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो पाठ्य पुस्तकों और साहित्यिक लेखन में नहीं पाए जाते. इन में से कुछ शब्द पुरानी पीढ़ियों के लोग बोलते थे और अब उन के साथ वे शब्द लुप्त होते जा रहे हैं. कुछ शब्द आजकल की पीढ़ियों के बीच भी प्रचलित हैं और कुछ शब्द तो युवाओं के बीच में ही बोले जाते हैं. इन को हम देसी भाषा (slang language) कह सकते हैं. कुछ लोग इसे कठबोली भी कहते हैं. समाज में बोली जाने वाली अश्लील भाषा भी एक प्रकार की कठबोली ही होती है. मेरी जन्म व कर्मस्थली बरेली है एवं मेडिकल की शिक्षा कानपुर में हुई है इस कारण इन क्षेत्रों में बोले जाने वाले इस प्रकार के कुछ शब्द यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ.
अंटा गफील गहरी नींद में, बेहोश
अंटिया तीसरी मंजिल की छत.
अंड खरबूजा पपीता
अतरसों आज से तीसरा दिन (कल, परसों, अतरसों). कुछ लोग इसे नरसों भी कहते हैं.
अद्धा आधी ईंट
अनखनाना ना नुकुर करना, नाराजगी प्रकट करना.
अन्डोई तर्जनी और मध्यमा उंगलियों को आपस में क्रॉस कर के बनाई जाती है. किसी गंदी चीज़ से छू जाने पर हाथ ऊँचा कर के भगवान के मटके में डाल देते हैं.
अफरना पेट भर जाना
अलूनी फीकी
आबदा लिप्सा
औलू आना अजीब सा लगना
इत्ती इतनी
इत्ते इतने
इत्ते खन इस समय
ईलती आलसी आदमी
उचाफत उबाऊ काम
उजीता उजाला
उत्ते उतने
उत्ते खन उस समय
उल्लंग इधर
उल्ले इधर के
ऊलना उछलना, कूदना.
ऐंचना खींचना
ओलती छप्पर, खपरैल या छत का निचला हिस्सा जहाँ से पानी नीचे गिरता है.
ओसारा घर का बाहर का हिस्सा
औलू आना अजीब सा लगना.
कंटाफ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश की बोली में थप्पड़ के लिए प्रयुक्त शब्द.
कनकउआ पतंग
कने पास
करम कल्ला बंद गोभी
कर्रा कड़ा
कर्रापन कड़ा होना
कल्लाहट खुजली
किलकिली जोर से गुस्सा आना (अंदर ही अंदर)
कीकना चिल्लाना.
कूड़ मगज जिसके दिमाग में कूड़ा भरा हो.
खटोला छोटी सी खाट
खड़खड़ा खुली तंगिया
खंका लड़ाका स्त्री
खडूंस दूसरे की खुशी में खुश न होने वाला, मनहूस, कंजूस
खन समय (क्षण का अपभ्रंश है)
खुड्डी शौच करने के लिए दो ईंटे रख कर बनाया स्थान या इसी प्रकार का कोई और स्थान
खुर्रांट बहुत चालाक
खोयरा लकड़ी काटने पर गिरने वाले छोटे टुकड़े
गंगा फल कद्दू
गंडई जलन (खासकर सीने में जलन).
गटकना निगलना.
गड्ड मगड्ड अलग अलग चीजों को बेतरतीबी से मिला देना
गडूलना बच्चों को चलना सिखाने के लिए लकड़ी की तीन पहिया गाड़ी
गलउए गाल
गाई किसी डोरी को (या मांझे को) छोटी ऊँगली और अंगूठे के चारों और 8 के आकार में लपेटना.
गुट्ठल बिना धार का.
गुम्मा ईंट का टुकड़ा
गुलटंग बेसुध
गेंवड़ा गाँव के बाहर का क्षेत्र
गैल्लड़ दहेज़ में आई हुई औलाद (हरियाणा की भाषा में)
गौतर दावत
गौतरिया दावत खाने के लिए आया हुआ मेहमान.
घपड़चौथ अत्यधिक अनियमितता
घुटन्ना घुटनों तक का जांघिया
घुन्ना कम बोलने वाला पर मन का काला व्यक्ति.
घुन्नाना किसी को खा जाने वाली नजरों से देखना.
घेंसा केंचुआ
चंगेर छोटी डलिया या टोकरी
चंट शातिर और चालाक व्यक्ति.
चकल्लस बेसिरपैर की बातें
चखौता कोई सामान निबटाने के लिए थोक में बेचना
चटू कम बुद्धि.
चट्टी रबर और प्लास्टिक के उपयोग से पहले चप्पल की तरह पहनी जाने वाली लकड़ी की खड़ाऊं. कुछ पुराने लोग सामान्य चप्पलों को भी चट्टी कहते हैं.
चड्डू किसी गाड़ी की सवारी
चड्डू खाना किसी गाड़ी की सवारी का आनंद लेना
चनकट थप्पड़
चपत हल्का सा थप्पड़
चमरगिद्ध नीच प्रवृत्ति का आदमी.
चंपत गायब
चांटा थप्पड़
चिक बांस की तीलियों से बना चटाई नुमा पर्दा जिसे घर के दरवाजे पर टांगा जाता है.
चिकाई व्यर्थ की परेशानी
चिमड़ना सूख जाना
चिलकन चुभन वाला दर्द
चिरैन्द दूसरों को बिना कारण परेशान करना.
चिरैन्दी दूसरों को अकारण परेशान करने वाला.
चुनचुने पेट के छोटे कीड़े जिन के कारण गुदा द्वार पर खुजली होती है.
चेथन परेशानी वाला काम.
चोट्टा चोर
छिरिया, छेरी बकरी
छीदा घने का विलोम
जलांध कोई चीज जलने से जो गंध आती है.
जांघिया अंडरवियर
जी पंछियाना जी मिचलाना, मतली होना
जीमना छक के भोजन करना
झबेर झगड़ालू आदमी
झांप किसी को अचानक डरा देना, वंचका
झाऊ झू करना जूझना
झाड़ा तलाशी
झोटे, झोंटे बाल (विशेषकर फैले हुए व उलझे हुए बाल)
झौंझ जोर से खुजली होना
टकोर सिकाई
टट्टर जाल
टल्ले नवीसी किसी काम को टालना
टसुए आंसू
टांड़ सामान रखने के लिए कमरे में बनाई गई ऊंची लम्बी रैक
टीपना नकल करना
ठाँव जगह
ठिया जगह
ठुड्डी, ठुर्री भुने हुए चने या मक्का में जो दाना कड़ा रह जाए.
डंडाला दरवाजा बंद करने वाला बेलन.
ढंडेल कोई चीज़ तेल में तलने के बाद जो तेल बच जाता है उसे ढंडेल कहते हैं.
ढिंग पास
तचना तेज गरम होना
ततैया मधु मक्खी
तत्ता, ताता गरम
तमखंती गुस्सैल और चिडचिडा आदमी.
तमखनत गुस्सा और चिडचिडापन.
तरकारी सब्जी
तामलोट लैट्रीन में काम आने वाला डब्बा
तायस ताई सास (तय्या सास).
तायसरे तय्या ससुर.
ताव में गुस्से में
तिकल्ला अवध क्षेत्र में ‘गाई’ के लिए प्रयुक्त शब्द.
तिखना तीसरी मंजिल
तेल फैलना काम बिगड़ जाना.
दादस ददिया सास.
दादसरे ददिया ससुर
दालान, दल्लान आंगन और कमरे के बीच में बना वरांडा नुमा कमरा
दिक करना परेशान करना
दिशा मैदान, दिशा जंगल शौच के लिए जाना
दिया बालना दीपक जलाना
दुछत्ती कमरे या वरांडे की छत के नीचे एक और छत जोकि सामन रखने के काम आती थी.
दूल्हो पति (बोलचाल की भाषा में किसी व्यक्ति का परिचय इस प्रकार देते थे कि फलानी के दूल्हो हैं).
द्वारे घर से बाहर
धपड़ी बर्फी
धर दो रख दो
धाकड़ गुणों से भरपूर
धुप्पल अंदाज से, संयोग से
धैया दूर की कोई दीवार या कोई स्थान, जिस को खेलते समय बच्चे छू कर लौट कर आते हैं.
धोरे पास
नामा रेजगारी
नीकी अच्छी
पछोड़ कर बीन कर
पजलना बहुत गरम होना (प्रज्ज्वलन का अपभ्रंश है).
पटकन दर्द और टीसन.
पटाक साला साले का साला
पद्दी व्यर्थ की दौड़
पल्लंग उधर
पल्ले उधर के
पिलास प्यास
पीतस चचिया सास
पीतसरे चचिया ससुर
पीनक अफीम का नशा
पेट चलना दस्त होना
पोंका दिखाना एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ की कोहनी रख कर हाथ से किया जाने वाला तिरस्कार सूचक इशारा (कपिल शर्मा ने इसे बाबा जी का ठुल्लू कहा है). इसे अश्लील माना जाता था.
फ़र्रा लकड़ी का तख्ता
फरेंदे जामुन (लखनऊ की भाषा)
फल फरेटू फल और फ्रूट
फूट ले जल्दी से निकल ले.
बकोटना, बकोटे मारना जोर से नोचना.
बक्कल पेड़ की छाल
बज्जर, बज्जुर बहुत बड़ा (शातिर)
बड़ुआ लड़का, संभवतः वर का अपभ्रंश है
बमकना गुस्से में बोलना
बर्र मधुमक्खी
बात चीत करना सामान्य वार्तालाप से अलग इस का अर्थ और होता है – पति पत्नी का शारीरिक संबंध बनाना
बायोटा नस पे नस चढ़ना, muscle cramp
बालना जलाना, जैसे – दिया बालना, बत्ती बालना (बल्ब जलाना)
बाल बाना बाल काढ़ना.
बिनारना सब्जी काटना
बिलिया कटोरी
बी अमरूद
बुकसांध अजीब प्रकार की गंध
बुज्जा कायर, बेकार
बुरकना हल्के से छिड़कना
बुस जाना किसी खाने की चीज़ का खराब हो जाना.
बुसांध खराब खाने से आने वाली गंध.
बेला उथला कटोरा
बौरा 1.गूंगा बहरा, 2.कम बुद्धि
बौराना बहुत अधिक इतराना और दिखावा करना.
ब्याहना 1.बेटी की शादी कर देना (बेटी ब्याह दी, बेटी फलाने शहर में ब्याही है). 2.गाय इत्यादि का बच्चा पैदा होना.
भकरैन्ध अजीब तरह की गंध.
भटा बैंगन
भद्द बेइज्जती, बदनामी (भद्द पिटना)
भदेसुर भद्दी शक्ल वाला.
भभकन गरमी महसूस होना.
भभ्भा माँ के लिए प्रयोग करते हैं. भाभी का अपभ्रंश है. इधर के क्षेत्र में माँ को भाभी और पिता को बाबू या लाला कहने का रिवाज था.
भस्स अत्यधिक लालच
भस्सी बहुत अधिक लालच करने वाला.
भोंभों कुत्ता
मम बच्चों की भाषा में पानी
मानू बंदर
मुंडेर छत के किनारे बनी रोक या दीवार (कमर की ऊंचाई तक)
मुंह आना मुंह में छाले होना
मुंह चलना उल्टी होना
मुंह पेट उल्टी दस्त
मुकद्दम जिसे मुक़दमे लड़ने का अनुभव हो
मुकैया रसभरी नाम का फल.
मुड्डे कंधे.
मुतास पेशाब लगना
मुत्थर बिना धार और बिना तेजी का.
मुस जाना कपड़े में सलवटें पड़ जाना.
मुसलेड़ी चूहे का मल
मौलस ममिया सास.
मौलसरे ममिया ससुर.
मौसस मौसिया सास.
मौससरे मौसिया ससुर.
रपटा छोटी पहाड़ी नदी जिस में बरसात होने पर तेज बहाव से पानी आता है.
राम तुरई लौकी
रौरियाहट हल्की खुजली.
रैपटा थप्पड़
लचना झुकना
लंतरानी खुद की तारीफ़ में झूठी कहानियाँ सुनाना.
लप्पड़ जोर का थप्पड़
लीलना निगलना.
लुकाना छिपाना
लुगाई स्त्री
लुल्ल कम अक्ल
सटकना 1. निगलना, 2. असामान्य व्यवहार करना. (जैसे कहते हैं की फलां आदमी कुछ सटक गया है)
सड़सी भगौने इत्यादि को पकड़ कर उठाने वाली पकड़
सपड़ी अमरूद
सरीकत नकल
सिगड़ी अंगीठी
सिड़ी जिसका दिमाग हिला हुआ हो
सिर्र जिद (किसी बात की सिर्र सवार होना)
सिर्री जिस पर कोई सिर्र सवार हो
सिसियान्ध अजीब प्रकार की गंध.
सीताफल शरीफा
स्यापा रोना पीटना
हगना शौच करना
हगास शौच जाने की इच्छा
हड्डा शरीर, हड्डियाँ(जैसे आलसी व्यक्ति के लिए बोलते हैं कि फलाने का हड्डा हरामखोर है).
हड्डे हड्डियाँ
हप्पा खाना (छोटे बच्चों से बोला जाने वाला शब्द)
हरफूटन हल्का हल्का दर्द और बुखार
हवा संट होना डर लगना
हिर्स किसी से बराबरी करना (योग्य न होते हुए भी).
हुचका पतंग की डोर को लपेटने की चरखी.
हुज्जत व्यर्थ की बहस.
हेज किसी बच्चे को मूर्खता की हद तक लाड़ करना
हौलदिली दिल डूबना और धडकन होना.
हौला डर, घबराहट
हौलू कम बुद्धि वाला
आजकल की पीढियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले देसी भाषा के शब्द
अललटप बेसिरपैर की
घंटा बजाने वाला घंटा और समय वाला घंटा तो सब जानते हैं. आजकल घंटा का एक और अर्थ भी प्रचलित है – कुछ नहीं. उदाहरण – तुम ने क्या कर लिया, घंटा?
चपड़गंजू मूर्ख
चमन चमन माने बाग़, पर कानपूर की बकलोल भाषा में चमन का अर्थ है महा मूर्ख.
चरस बोना किसी को बहुत परेशान करना.
चरसिया किसी को बहुत परेशान करने वाला. (चरसी माने चरस पीने वाला)
चुन्ने काटना बिना बात चिडचिडाना.
झंड करना 1.किसी धार दार चीज़ की धार कम करना. 2.किसी को मुंह तोड़ जवाब दे कर चुप करा देना.
झकास शानदार
झाड़ करना बिना कारण झगड़ा करना.
झाड़िया बिना कारण झगड़ा करने वाला.
टंटा फ़ालतू का काम
टनाटन बहुत बढ़िया चीज़
टल्ली नशे में धुत
ढक्कन मूर्ख आदमी
धांसू शानदार
धिन्चक शानदार
धुप्पल संयोग से, अचानक (कोई चीज़ धुप्पल में मिल जाना)
पकाऊ बोर करने वाला
पटाका तेज तर्रार और सुंदर लड़की
फटना डरना
फट्टू डरने वाला
फ़ोकट मुफ्त (कुछ लोग मानते हैं कि यह फ्री ऑफ़ कास्ट की शॉर्ट फॉर्म है)
फोकटिया फ़ोकट में काम कराने वाला
बकटोड़ी डींगें हांकना, बड़ी बड़ी बातें हांकना
बकलोल मूर्ख
बकलोली बेसिर पैर की बातें
बकैत अनुशासन न मानने वाला.
बज्जर बहुत बड़ा
भड़भड़िया जल्दबाजी मचाने वाला
भसड़ बेतरतीबी, कन्फ्यूजन
भोकाल बिल्कुल बेकार
भोपा शक्ल सूरत में अच्छा पर कम अक्ल.
भोपी अच्छे नाक नक्श वाली बेबकूफ लड़की
लफद्दर भारी अव्यवस्था
लेथ ऐसा व्यक्ति जो आलसी या कमबुद्धि होने के कारण दूसरों पर बोझ हो.
लेथन कोई बहुत परेशानी से निबटने वाला काम.
वाट लगना परेशानी में पड़ जाना
वाट लगाना किसी को प्रताड़ित करना
वेल्ला जिस के पास कोई काम न हो
सुट्टा सिगरेट या चिलम में कश लगाना