Uncategorized
टके वाली का बालक झुनझुना बजायेगा
एक आदमी मेले में जा रहा था। पास पड़ोस की स्त्रियां उससे कहने लगीं कि मेरे लड़के के लिए मेले से अमुक चीज लाना, मेरे लड़के के लिए अमुक चीज लाना। लेकिन पैसा किसी ने भी नहीं दिया। तब एक स्त्री ने उसके हाथ एक टका देते हुए कहा कि मेरे लड़के के लिए एक झुनझुना ले कर आना। इस पर उस आदमी ने कहा कि अन्य स्त्रियों की फरमाइशें तो पूरी नहीं होंगी, लेकिन तुने टका दिया है, इसलिए तेरा मुन्ना अवश्य झुनझुना बजायेगा।